उत्तर प्रदेश राज्य

#Bijnor : अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था ससुर, बहू ने प्रेमी से करा दी हत्‍या

TRUE STORY
@TrueStoryUP
अवैध संबंधों में बाधक बन रहा था ससुर, बहू ने प्रेमी से करा दी हत्‍या .. पीएम रिपोर्ट मे हुआ खुलासा.. FIR दर्ज होते ही खुल गया पूरा खेल

UP : बिजनौर मे एक सप्ताह पहले हुई बुजुर्ग संतराम सिंह की ठण्ड से हुई कथित मौत के मामले मे चौकाने वाला खुलासा हुआ हैं। स्योहारा के हामानगली गांव के संतराम के बेटे की बहू सुदेश के गांव के जितेंद्र से मधुर सम्बन्ध थे। इसका विरोध ससुर संतराम करते थे। इसी बात से नाराज बहू सुदेश और उसके प्रेमी ने संतराम को रास्ते से हटाने की खौफनाक साजिश रच डाली।सुदेश के प्रेमी जितेंद्र ने अपने दोस्त गौरव के साथ मिलकर बुजुर्ग संतराम की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर डाली और बुजुर्ग के मोबाइल फोन को हत्या आरोपी अपने साथ ले गए।हत्या करने के दौरान हत्यारे प्रेमी जितेंद्र ने अपनी प्रेमिका सुदेश को हत्या करने से दो दिन पहले उसके मायके भेज दिया था ताकि किसी को शक न हो कि हत्या बहू सुदेश ने ही कराई थी। अब पुलिस ने मृतक की बहू सुदेश, उसके प्रेमी जितेंद्र और प्रेमी के दोस्त गौरव को गिरफ्तार कर लिया है।

#UttarPradesh