मनोरंजन

#BiggBoss17 : अभिनेत्री जैकलीन फ़र्नांडीज़ ने मुनव्वर फ़ारुक़ी को अपना समर्थन दिया #MunawarFaraqui𓃵

सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ तीन महीने से अधिक समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। वहीं, अब इस शो का समापन होने में कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। ‘बिग बॉस’ के इस सीजन में भी घरवालों के बीच प्यार, धोखा, दोस्ती और तकरार देखने को मिली। वहीं, शो के होस्ट सलमान खान भी वीकेंड के वार एपिसोड में आकर अपने अंदाज में समझाते और फटकार भी लगाते नजर आए। इस बार ‘बिग बॉस 17’ का फिनाले खास होने वाला है, जहां हर कोई यह जानने को उत्सुक है कि इस साल शो की ट्रॉफी किसे मिलेगी। वहीं, अब मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने भी शो के एक कंटेस्टेंट को अपना समर्थन दिया है।

‘बिग बॉस 17’ की विजेता ट्रॉफी किस कंटेस्टेंट को मिलेगी, उसका नाम चंद ही घंटो में सामने आ जायेगा। सभी अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट का समर्थन करने में लगे हैं और सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर वोट करने की अपील कर रहे हैं। ‘बिग बॉस 17’ के सबसे मजबूत दावेदारों में से एक मुनव्वर कई लोगों के पसंदीदा कंटेस्टेंट में से एक हैं। स्टैंड-अप कॉमेडियन का समर्थन आम लोग ही नहीं बॉलीवुड सितारे भी करते नजर आ रहे हैं।

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज भी मुनव्वर फारुकी का समर्थन करती नजर आईं। अभिनेत्री ने लिंक के साथ वोटिंग पेज का एक पोस्टर भी साझा किया और लोगों से उन्हें वोट करने का आग्रह किया। गौरतलब है कि मुनव्वर के समर्थन में सामने आने वाली जैकलीन पहली अभिनेत्री नहीं हैं। उनसे पहले भी कई सितारों को स्टैंड-अप कॉमेडियन का समर्थन करते देखा गया है।

रैपर बादशाह ने हाल ही में एक अपील करते हुए अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें दावा किया गया कि मुनव्वर बिग बॉस जीतेंगे। उन्होंने आगे वोटिंग लिंक साझा किया और प्रशंसकों से उन्हें वोट करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, ‘वैसे तो मुझे कहने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन बिग बॉस में मुनव्वर ही जीतेगा।’ वहीं, ‘तू मान मेरी जान’ गाने के लिए पहचाने जाने वाले रैपर किंग भी मुनव्वर का समर्थन करते हुए और प्रशंसकों को उनके लिए वोट करने के लिए प्रोत्साहित करते दिखे थे।