न्यूज क्लिक (Newsclick) वेबसाइट के पत्रकारों के ठिकानों पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने छापे मारी चल रही है। स्पेशल सेल ने मंगलवार को सुबह-सुबह एक साथ दिल्ली, नोएडा, गजियाबाद में रेड मारी है।
वहीं दूसरी तरफ न्यूज क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर दिल्ली पुलिस की चल रही छापेमारी 17 अगस्त को यूएपीए और आईपीसी की अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले पर आधारित है। यूएपीए आईपीसी की धारा 153ए, आईपीसी की धारा 120बी (आपराधिक साजिश) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
न्यूज क्लिक के राइटर उर्मिलेश के वकील गौरव यादव दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल कार्यालय पहुंचे। गौरव यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि उर्मिलेश की पत्नी ने मुझे बताया कि उन्हें दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अभी मेरे पास कोई अन्य जानकारी नहीं है। खबर है कि अभिसार शर्मा को स्पेशल सेल लेकर गई।
छापामारी 30 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ चल रही है। सेल के अधिकारियों ने मौके से कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप और मोबाइल फोन जब्त किए हैं। वरिष्ठ पत्रकार अभिसार शर्मा ने लिखा है कि दिल्ली पुलिस मेरे घर पहुंची। मेरा लैपटॉप और फोन ले गई है। इसके अलावा हार्ड डिस्क का डेटा भी लिया गया है। स्पेशल सेल ने इस मामले में UAPA के तहत केस दर्ज किया है। ये आरोप है कि इस वेबसाइट में चीन की कंपनियों का पैसा लगा है।
इससे पहले दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने भी मुकदमा दर्ज किया था। साथ-साथ ईडी ने भी कार्रवाई की थी। हाई कोर्ट ने उस वक्त Newsclick के प्रमोटरों को गिरफ्तारी से राहत दे दी थी, लेकिन अब इस मामले में आने वाले वक्त में आरोपी अरेस्ट हो सकते हैं।
ताज़ा मिली जानकारी के मुताबिक, एनडीटीवी के पूर्व प्रबंध संपादक औनिंद्यो चक्रवर्ती, उर्मिलेश और अभिसार शर्मा को आतंकी संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। वहीं सांस्कृतिक कार्यकर्ता सोहेल हाशमी के घर पर पुलिस ने छापा मारा। न्यूज क्लिक के सीईओ प्रबीर पुरकायस्थ के घर पर भी पुलिस ने रेड मारी है। साथ ही भाषा सिंह और तीस्ता के घर पर भी छापेमारी चल रही है। वहीं अभी तक गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई पुलिस के अधिकारी कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ के घर पर पहुंचे हैं। दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है।
भाजपा ने कांग्रेस और न्यूज क्लिक पर साधा था निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अगस्त के महीने में न्यूज क्लिक के चीन से संबंध मामले को उठाया था और कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस, चीन और न्यूज क्लिक एक ही गर्भनाल का हिस्सा हैं। राहुल गांधी की नकली मोहब्बत की दुकान में चीनी सामान साफ देखा जा सकता है। चीन के लिए उनका प्यार देखा जा सकता है। वे भारत विरोधी एजेंडा चला रहे थे।
2021 में हमने न्यूज क्लिक के बारे में खुलासा किया था कि विदेशी प्रचार कैसे भारत के खिलाफ हो रहा है। इस भारत विरोधी अभियान में कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल उनके समर्थन में आए हैं। चीनी कंपनियां मोगुल नेविल रॉय सिंघम के माध्यम से न्यूज क्लिक को फंडिंग कर रही थी, लेकिन उनके सेल्समैन भारत के कुछ लोग थे, जो उनके समर्थन में आए जब उनके खिलाफ कार्रवाई की गई।
क्या है न्यूज क्लिक से जुड़ा मामला
जानकारी के लिए बता दें कि न्यूज क्लिक एक डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म है। जिसके ऊपर विदेशी फंडिंग का मामला दर्ज हुआ है। भारतीय जनता पार्टी ने चीन का साथ देकर भारत में माहौल खराब करने का आरोप लगाया था। स्पेशल सेल से पहले ईडी भी छापेमारी की कार्रवाई कर चुकी है। ईडी ने जानकारी दी थी कि न्यूज क्लिक को विदेशों से लगभग 38 करोड़ रुपए की फंडिंग हुई थी। जिसके बाद भाजपा ने आरोप लगाया था कि साल 2005 से 2014 के बीच कांग्रेस को भी चीन से बहुत सारा पैसा मिला। इतना ही नहीं द न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट में भी बताया गया था कि न्यूज क्लिक को विदेशी फंडिंग से 38 करोड़ मिले थे। यह पैसा कुछ जर्नलिस्ट में शेयर हुआ था।
दिल्ली हाईकोर्ट ने किया था नोटिस जारी
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले बीती 22 अगस्त को दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से दायर की गई एक याचिका पर न्यूज क्लिक के सीईओ प्रबीर पुरकायस्थ को नोटिस जारी किया था। जिसमें अपने अंतरिम आदेश को हटाने का निर्देश देने की मांग की गई थी। जिसमें जांच एजेंसी को कोई भी जबरदस्ती न करने के लिए कहा गया था।
इन धाराओं में हुआ था मामला दर्ज
इस मीडिया पोर्टल के खिलाफ कार्रवाई होईकोर्ट ने 7 जुलाई 2021 को एक आदेश पारित कर कहा था कि प्रबीर पुरकायस्थ को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा। हालांकि, यह भी कहा कि जांच अधिकारी द्वारा आवश्यकता पड़ने पर उन्हें जांच में सहयोग करना होगा। जस्टिस सौरभ बेनराजी की बेंच ने मामले में पुरकायस्थ से जवाब मांगा था। ईओडब्ल्यू की एफआईआर के मुताबिक, आईपीसी की धारा 406, 420 और 120-बी के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
यूएपीए एक्ट के तहत दर्ज मामले में दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई
न्यूज क्लिक नाम की संस्था से जुड़े कुछ कर्मचारियों/वरिष्ठ पत्रकार के यहां सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में ये सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा UAPA एक्ट के तहत दर्ज मामले में कार्रवाई चल रही है। दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ सूत्र के मुताबिक, करीब 30 से 40 पर सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
न्यूज क्लिक पर कार्रवाई के बाद भाजपा का बयान
न्यूज क्लिक पर हुई कार्रवाई को लेकर बीजेपी नेता दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि न्यूज क्लिक या अन्य किसी एजेंसी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। देश को तोड़ने के लिए विदेशों से पैसा लेकर यहां काम कर रहे हैं। चीन हमारे देश को आगे बढ़ता हुआ नहीं देखना चाहता है। वह देश के खिलाफ राष्ट्र विरोधी एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहा है।
खबरों के मुताबिक, न्यूज क्लिक के राइटर परंजॉय गुहा ठाकुरता दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के अधिकारियों के साथ जाते दिखे। दिल्ली पुलिस यूएपीए और अन्य धाराओं के तहत न्यूज क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी कर रही है।
न्यूज क्लिक पर कार्रवाई को लेकर अनुराग ठाकुर बोले
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर आज ओडिशा के दौरे पर हैं। जहां उन्होंने भुवनेश्वर में न्यूज क्लिक से जुड़े विभिन्न परिसरों पर छापेमारी की कार्रवाई पर कहा कि मुझे कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। अगर किसी ने कुछ भी गलत किया है, तो सर्च एजेंसियां उनके खिलाफ जांच करने के लिए स्वतंत्र हैं। दिए गए निर्धारित दिशानिर्दशों के तहत कार्रवाई होगी।
वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश के घर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल की रेड
वसुंधरा सेक्टर 4 के वार्तालोक में रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार उर्मिलेश के घर से मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रेड की। टीम ने दो घंटे से ज्यादा जानकारी करते हुए महत्वपूर्ण दस्तावेज खंगाले। टीम अपने साथ उर्मिलेश समेत लैपटॉप व महत्वपूर्ण दस्तावेज ले गई। उर्मिलेश न्यूज क्लिक से जुड़े पत्रकार हैं। रेड का कारण विदेश से फंडिंग और देश विरोधी एजेंडा चलाने में शामिल होना सामने आया है। इंदिरापुरम थाना पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे दिल्ली पुलिस की गाड़ी से टीम वार्तालोक सोसायटी पहुंची थी। टीम करीब 9 बजे के आसपास पत्रकार को अपने साथ लेकर दिल्ली रवाना हो गई।
इंदिरापुरम थाने में दर्ज कराई आमद
वहीं चर्चा है कि चीन से फंडिंग के मामले न्यूजक्लिक से जुड़े पत्रकारों पर करवाई की जा रही है। गाजियाबाद समेत दिल्ली नोएडा के साथ पत्रकारों के घर पुलिस ने रेड की। इंदिरापुरम पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस टीम ने थाने में आमद और रवानगी दर्ज कराई थी। वहीं मामले की जानकारी होने पर थाने से फैंटम सवार तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे।
Paul Koshy
@Paul_Koshy
The #Bj party is in panic mode.
Homes of over a dozen journalists who contribute with their articles and reports in #NewsClick have been raided, their mobile phones and laptops confiscated.
The Government is in a War path against anyone who is not a slave to them.
Pranav Pratap Singh
@PranavMatraaPPS
Delhi Police seizes gadgets of Sanjay Rajoura,Bhasha Singh,Urmilesh,Prabir Purkayastha, Abhisar Sharma,Aunindyo Chakraborty &Sohail Hashmi;in connection with China funded Newsclick. Rajdeep fails to mention that in his tweet.None of them were banned by INC
Megh Updates 🚨™
@MeghUpdates
Former NDTV managing editors Aunindyo Chakraborty, and Newsclick journalists Urmilesh and Abhisar Sharma have been arrested on charges of terror links.
Nine journalists have been detained by DP on the charges of tarnishing the image of the government & the country by taking money from abroad (China).
Roshan Rai
@RoshanKrRaii
The message is clear, either become Smita Prakash or get raided or arrested. #NewsClick
Rajdeep Sardesai
@sardesairajdeep
Breaking story this morning: Delhi police special cell raids homes of several journalists/writers associated with Newsclick website. Take away mobiles and laptops.. interrogation on. No warrant/FIR shown yet. Since when did journalists become state ‘enemies’ in a democracy?
Rishi Bagree
@rishibagree
USA media investigation reveals NewsClick is funded by China to do propaganda in India.
Can
@abhisar_sharma
explain the remittance received by
@newsclickin
classified as FDI of Rs 9.59 cr from April 2018, and another of Rs 20.92 cr, shown as receipts for “export of services”?
ANI
@ANI
#WATCH | Delhi Police Special Cell ACP Lalit Mohan Negi reaches NewsClick office in Delhi.
Raids at different premises linked to NewsClick are currently underway at over 30 locations, no arrests made so far.
Pramod Kumar Singh
@SinghPramod2784
Replying to
@SinghPramod2784
Delhi Police searched senior CPM leader Sitaram Yechury’s residence over suspected Chinese fund to #NewsClick.
Press Club of India
@PCITweets
The Press Club of India is deeply concerned about the multiple raids conducted on the houses of journalists and writers associated with #Newsclick.
We are monitoring the developments and will be releasing a detailed statement.