पन्नालाल सोसाइटी
=============
अत्यंत दु:खद घटना…….!! 😭
#गुजरात के #मोरबी में रविवार (30 अक्टूबर) को #केबलपुल टूटने से बड़ा हादसा हो गया ।।
#मच्छु_नदी पर नवनिर्मित केबल पुल तीन दिन पहले खोला गया था. इस हादसे में करीब 400 लोगों के नहर में डूबने की आशंका है. लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है !!
गुजरात के मोरबी में रविवार (30 अक्टूबर) को एक केबल पुल टूटने से बड़ा हादसा हो गया. माच्छू नदी पर नवनिर्मित केबल पुल तीन दिन पहले खोला गया था. हादसे के वक्त पुल पर करीब 500 लोग मौजूद थे. ये सभी छठ (Chhath) का त्योहार मना रहे थे. इस हादसे में करीब 400 लोगों के नहर में डूबने की आशंका है. घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए कई एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं, बचाव कार्य जारी है.
गुजरात के मंत्री ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि हम लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं. इस हादसे पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करके दुख जताया है. उन्होंने लिखा कि, “मोरबी में केबल पुल गिरने के हादसे से मुझे गहरा दुख हुआ है. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है. प्रशासन को घायलों के तत्काल इलाज की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. मैं इस संबंध में जिला प्रशासन से लगातार संपर्क में हूं.”
मोरबी गुजरात में बड़ा हादसा। पुल टूटने से कई लोग पानी में गिरे।#GUJARAT #morbi #bridge pic.twitter.com/JP0r6GZ09N
— अजीत तिवारी (@ajittiwari24) October 30, 2022
पीएम मोदी ने गुजरात के सीएम से की बात
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के सीएम और अन्य अधिकारियों ने मोरबी में हुई दुर्घटना के संबंध में बात की है. उन्होंने बचाव अभियान के लिए टीमों को तत्काल जुटाने के निर्देश दिए. उन्होंने स्थिति की बारीकी से और लगातार निगरानी करने और प्रभावित लोगों को हर संभव मदद देने को कहा है.
मुआवजे का किया एलान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे में जान गंवाने वालों में से प्रत्येक के परिजनों के लिए पीएमएनआरएफ (PMNRF) से 2 लाख रुपये और घायलों के लिए 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि की घोषणा की है.
PMO India
@PMOIndia
PM @narendramodi spoke to Gujarat CM @Bhupendrapbjp and other officials regarding the mishap in Morbi. He has sought urgent mobilisation of teams for rescue ops. He has asked that the situation be closely and continuously monitored, and extend all possible help to those affected.
गुजरात में मोरबी में मच्छु नदी पर बना केबल पुल टूटा,
करीब 400 लोगों नदी में गिरे
27 साल से भाजपा है शासन में मोदी जी ये ऐक्ट of GOD नहीं ऐक्ट ओफ़ फ़्रॉड है!
आपने ही कहा था कोलकाता में— Surendra Rajput (@ssrajputINC) October 30, 2022
अरविंद केजरीवाल ने जताया दुख
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया कि, “गुजरात से बेहद दुःखद खबर मिल रही है. मोरबी में ब्रिज टूट जाने से कई लोगों के नदी में गिर जाने की खबर है. भगवान से उनकी जान और स्वास्थ्य की प्रार्थना करता हूं.”
#WATCH | Several people feared to be injured after a cable bridge collapsed in the Machchhu river in Gujarat's Morbi area today
PM Modi has sought urgent mobilisation of teams for rescue ops, while Gujarat CM Patel has given instructions to arrange immediate treatment of injured pic.twitter.com/VO8cvJk9TI
— ANI (@ANI) October 30, 2022
Dr Darshananand
@DrDarshananand
What’s PM said yesterdays during Bengal Elections,linked to Mamta,s corruption,God,s curse!!!
Today, bridge shattered near to Gujrat Election in मोरबी?
How would PM reacted?
कितनी नफरत भरी है बंगाल भी भारत है गुजरात भी भारत है राजनेताओं को सिर्फ सत्ता मोहने अंधा कर दिया है?
5 दिन पहले शुरू हुआ मोरबी पुल टूटने से 400 + लोग मच्छु नदी में गिरे।
God willing,there will be no casualties.
This is collusive corruption.Poor quality material,bcoz money spent on घूसख़ोरी।By d time guilty r identified,they reach even higher echelons of power&d file vanishes. pic.twitter.com/vcVQyALYmU
— Priyanka Kakkar (@PKakkar_) October 30, 2022
Rahul Gandhi
@RahulGandhi
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की खबर बेहद दुःखद है। ऐसे मुश्किल समय में मैं सभी शोकाकुल परिवारों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।
सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि दुर्घटना में घायल व्यक्तियों की हर संभव सहायता करें और लापता लोगों की तलाश में मदद करें।
गुजरात के मोरबी में हुए पुल हादसे की ये खबर बेहद ही दुखद है। सभी की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ 🙏 pic.twitter.com/Y20UtSRJq8
— Srinivas BV (@srinivasiyc) October 30, 2022