दुनिया

Big Breaking : इस्राईल में चारों तरफ़ हंगामा, तेल अबीब में भीषण धमाके, पांच शहरों में बिजली सप्लाई ठप्प, तीन इस्राईली सैनिकों की मौत!

इस्राईल में अचानक कई घटनाएं एक साथ हो रही हैं। तेल अबीब के क़रीब भीषण धमाका हो गया। ज़ायोनी मीडिया का कहना है कि तेल अबीब के क़रीब शेरोन नाम के इलाक़े में धमाका हुआ जिसकी आवाज़ बहुत दूर तक सुनी गई।

इस्राईली सूत्रों का कहना है कि इलाक़े में ज़ायोनी युद्धक विमानों की गतिविधियों के नतीजे में यह धमाका हुआ। इस्राईली मीडिया को इस बारे में ब्योरा प्रकाशित करने से रोक दिया गया है।

इससे पहले इस्राईल के पांच शहरों की बिजली अचानक कट गई और पांचों शहर अंधेरे में डूब गए। बिजली विभाग ने इस बारे में कोई माक़ूल वजह नहीं बताई। इस्राईली मीडिया का कहना है कि इस घटना के कारणों को भी छिपाया जा रहा ह।

कुछ दिन पहले अचानक इस्राईल के यावना शहर की बिजली कट गई थी और कई दिनों तक बिजली की सप्लाई बहाल नहीं हो पायी। कहते हैं कि यावना शहर तो भूतों का शहर लगने लगा था।

इन घटनाओं के बारे में अधिक जानकारी तो नहीं आती मगर यह तय है कि पश्चिमी एशिया के इलाक़े में इस्राईल की अस्थिरता पैदा करने वाली गतिविधियों का जवाब उसे कई पक्षों की ओर से दिया जाता है।

इस्राईल के सामने इस समय डरावना सपना यह है कि फ़िलिस्तीनी जियाले सारे अत्याचारों का सामना करने के बावजूद अपना प्रतिरोध लगातार तेज़ कर रहे हैं। हाल ही में फ़िलिस्तीनियों के हमले में तीन इस्राईली सैनिक मारे गए।

ख़बरें तो यह भी हैं कि यूरोपीय देशों से आकर इस्राईल में बसने वाले बहुत से लोग अब इस्राईल से वापस जा रहे हैं।