दुनिया

BIG BREAKING : अरब डायरी : हमास नेता याह्या सिनवार की इस्राईल के आतंकी हमले में मौत, कौन है याह्या सिनवार? !!रिपोर्ट!!

गाजा में इस्राइल रक्षा बल (आईडीएफ) ने एक अभियान के दौरान हमास के तीन लड़ाके मार गिराने का दावा किया है। आईडीएफ और इस्राइल सिक्योरिटी एजेंसी (आईएसए) यह जांच कर रहे हैं कि क्या इनमें से याह्या सिनवार भी था या नहीं। इस समय तक पहचान की पुष्टि नहीं की जा सकी है। आईडीएफ के मुताबिक, जहां इन लड़ाकों को मारा गया है, उस इमारत में किसी भी बंधक की मौजूदगी के संकेत नहीं मिले हैं। क्षेत्र में अभियान चला रही सेना सतर्कता के साथ काम कर रही है।

यह घटनाक्रम ऐसे समय में सामने आया है, जब कुछ हफ्ते पहले इस्राइल ने लेबनान में हवाई हमलों के जरिए हिजबुल्ला प्रमुख हसन नसरल्लाह को मार गिराया है। इससे पहले हमास की राजनीतिक शाखा के प्रमुख इस्माइल हानिया की ईरान में एक हमले में हत्या कर दी थी। तेहरान और हमास ने इस हमले के लिए इस्राइल को दोषी ठहराया था। हालांकि, इस्राइल ने इस आरोप को न तो स्वीकार किया और न ही इनकार किया। हानिया की हत्या के बाद सिनवार को हमास की राजनीतिक शाखा का प्रमुख बनाया गया। सिनवार को इस्राइल पर सात अक्तूबर के हमलों का मास्टरमाइंड माना जाना जाता है।

हाल ही में आईडीएफ ने हमास के कई शीर्ष अधिकारियों को मार गिराया है, जिसमें गाजा में हमास सरकार के प्रमुख रावी मुश्ताहा और हमास के राजनीतिक कार्यालय में सुरक्षा विभाग के प्रमुख समह अल-सिराज शामिल हैं। मंगलवार को आईडीएफ ने बताया कि पिछले तीन दिन में जबालिया में हवाई हमलों में हमास के करीब 20 ऑपरेटर मारे गए। आईडीएफ ने जंग के बीच एक हथियारों के डिपो और अन्य हथियारों को भी नष्ट किया।

आईडीएफ का कहना है कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब क्षेत्र में आतंकवादी समूहों के बुनियादी ढांचे को पूरी तरह से नष्ट नहीं किया जाता। सोमवार को आईडीएफ ने उत्तरी गाजा के हनून, जबालिया और बीतलहिया में फलस्तीनियों को चेतावनी दी कि वे दक्षिण गाजा में इस्राइल द्वारा तय क्षेत्र में चले जाएं।

 

कौन है याह्या सिनवार?
याह्या सिनवार गाजा पट्टी में हमास का शीर्ष नेता है। इस्राइल में 7 अक्तूबर को हुए हमास के हमले का मास्टरमाइंड भी याह्या सिनवार को माना जाता है। सिनवार को गाजा का सबसे ताकतवर नेता माना जाता है। वह इस्राइल की कैद में रह चुका है और करीब 24 साल जेल में बिता चुका है। इस्राइली सैनिक गिलाद शालित के बदले में इस्राइल की जेल से 1027 फलस्तीनी कैदी रिहा किए गए थे, उन्हीं कैदियों में याह्या सिनवार भी शामिल था। सिनवार ईरान का करीबी है और हमास के कट्टरपंथी समूह का नेतृत्व करता है। याह्या सिनवार इस्राइल की उस सूची में शीर्ष पर है, जिनका इस्राइल खात्मा चाहता है।

 

सात अक्तूबर के हमले में मारे गए थे 1200 से ज्यादा इस्राइली
सात अक्तूबर को दक्षिण इस्राइल में हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इस्राइली नागरिक मारे गए थे। जबकि करीब ढाई लोगों को बंधक बनाया गया था। वहीं, इस्राइली जवाबी कार्रवाई में फलस्तीन के अब तक 40 हजार से ज्यादा नागरिक मारे जा चुके हैं। गाजा से शुरू हुए युद्ध की लपटें अब लेबनान और ईरान तक पहुंच गई हैं।

उत्तरी ग़ज़ा में इसराइली हवाई हमले में कम से कम 22 लोगों की मौत की ख़बर

ग़ज़ा में हमास द्वारा संचालित सिविल डिफ़ेंस एजेंसी के मुताबिक़, उत्तरी ग़ज़ा में एक स्कूल की इमारत पर हुए इसराइली हवाई हमले से 22 लोगों की मौत हो गई है और दर्जनों घायल हैं.

इसराइली सेना का कहना है कि जबालिया की इस जगह का हमास और अन्य इस्लामी जिहाद ऑपरेटिव अपने मीटिंग प्वाइंट के तौर पर इस्तेमाल कर रहे थे.

वहीं, हमास ने हमले की निंदा करते हुए जबालिया के स्कूल को अपने ठिकाने के तौर पर इस्तेमाल किए जाने के दावे को ख़ारिज किया है.

एक बयान में हमास ने कहा है कि इस स्कूल को हमारे कमांड सेंटर के तौर पर इस्तेमाल करने के दावे महज़ झूठ हैं.

अब शरणार्थी कैंप में तब्दील हो चुके इस स्कूल की फुटेज में ज़मीन पर खून और जले हुए तंबू दिख रहे हैं. स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि आग को बुझाने के लिए पानी भी नहीं है.

इसराइली सेना ने इस इलाके में दो सप्ताह पहले ज़मीनी कार्रवाई शुरू की थी. इसराइली सेना का दावा है कि वो हमास लड़ाकों को दोबारा जुटने से रोक रही है. इसराइली सेना ने दर्जनों नामों की सूची जारी की है और कहा है कि ये सभी हमले के वक्त इमारत में थे.

वहीं, संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि जबालिया में फंसे हज़ारों फ़लस्तीनी बेहद बुरी परिस्थितियों में हैं. उनके पास खाने की भी किल्लत है.

क्या हमास नेता याह्या सिनवार मारे गए: इसराइली सेना ने कहा- जाँच कर रहे हैं

इसराइली सेना का कहना है कि वो ग़ज़ा में एक हमले में हमास के नेता याह्या सिनवार भी मारे गए हैं या नहीं, इसकी जाँच की जा रही है.

एक बयान में इसराइल डिफ़ेंस फोर्सेज़ यानी आईडीएफ़ ने कहा है कि हमले में “मारे गए तीन आतंकवादियों” की पहचान करना अभी भी बाकी है.

आईडीएफ़ ने कहा, “जिस इमारत में हमने आतंकवादियों को मारा है, वहां बंधकों के होने की कोई जानकारी नहीं मिली है.”

एक्स पर एक पोस्ट में आईडीएफ़ ने कहा, “ग़ज़ा में आईडीएफ़ के ऑपरेशन के दौरान तीन आतंकवादी मारे गए हैं. आईडीएफ़ इसकी जांच कर रही है कि इन तीन में से एक क्या याह्या सिनवार हैं. फिलहाल, आतंकवादियों की पहचान नहीं हुई है.”

अगर इसराइल ने हमला किया तो…ईरान सेना के कमांडर इन चीफ़ ने अब क्या कहा?

ईरान के इस्लामिक रिवॉल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) के कमांडर-इन-चीफ, मेजर- जनरल हुसैनी सलामी ने कहा है कि अगर इसराइल ने ईरानी ठिकानों पर हमला किया तो उसे कड़ा जवाब मिलेगा.

पिछले महीने लेबनान में इसराइली हवाई हमले में मारे गए आईआरजीसी जनरल को अंतिम विदाई देने पहुंचे सलामी ने कहा, “अगर आप गलती करते हैं और हमारे ठिकानों पर हमले करते हैं, चाहे वह अपने इलाके में हो या ईरान के, हम आप पर दोबारा से हवाई हमले करेंगे.”

एक अक्तूबर को ईरान ने इसराइल पर 200 से अधिक बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया था.

हालांकि, इसराइल ने अधिकांश मिसाइलों को हवा में नष्ट करने का दावा किया था और उस समय, इसराइली प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा था कि ईरान ने “बड़ी गलती” की है और “इसके लिए ईरान को कीमत चुकानी पड़ेगी”.

वहीं, सीरिया की सरकारी मीडिया ने यह रिपोर्ट किया है कि इसराइल ने रात–भर लताकिया के तटीय शहर में हवाई हमले किए हैं और इस हमले में दो नागरिक घायल हो गए. साथ ही शहर के दक्षिण-पूर्वी इलाके के पास कुछ संपत्तियों को नुकसान हुआ है.

सीरिया में मानवाधिकार को लेकर काम करने वाली ब्रितानी संस्था ने कहा है कि इसराइल ने शहर में हथियारों के जखीरे पर ही हमला किया है.

वहीं इसराइली सेना ने अभी तक इन हवाई हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं दी है

हमास नेता याह्या सिनवार की मौत की पुष्टि के लिए इसराइल कर रहा है डीएनए टेस्ट

इसराइली सेना (आईडीएफ़) का कहना है कि वो ग़ज़ा में एक हमले में हमास के नेता याह्या सिनवार भी मारे गए हैं या नहीं, इसकी जाँच की जा रही है.

इसराइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा है, “हमारे दुश्मन कहीं भी नहीं छुप सकते. हम उन्हें ढूंढकर मार गिराएंगे.”

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़ इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने बताया है कि सिनवार की ‘संभवतः मौत हो गई है’.

इसराइल के दो अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट के सदस्यों को जानकारी दी गई है कि हमास नेता याह्या सिनवार की मौत की पूरी संभावना है.

वहीं इसराइल के कुछ अज्ञात अधिकारियों ने कथित तौर पर इसराइली मीडिया ‘चैनल 12’ को बताया है कि सिनवार को मार दिया गया है.

वहीं समाचार एजेंसी एएफ़पी ने इसराइल के एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा है कि हमले में मारे एक व्यक्ति याह्या सिनवार हैं या नहीं, इस बात की पुष्टि करने के लिए डीएनए टेस्ट किया जा रहा है.

इसराइल के पास सिनवार के डीएनए और अन्य बायोमेट्रिक डेटा मौजूद होंगे, जो जेल में बिताने के दौरान रिकॉर्ड में रखे गए होंगे.