दुनिया

Ben Gvir ने कहा, अब वह समय आ गया है जब ग़ज़्ज़ा की बिजली और पानी को काट दिया जाये और नरक के द्वार को ग़ज़्ज़ा पट्टी की ओर खोल दिया जाये, युद्ध फ़िर से आरंभ कर देना चाहिये!

ज़ायोनी सरकार के पूर्व अधिकारियों ने इस सरकार की आंतरिक स्थिति और ग़ज़ा पट्टी के बारे में विचित्र बयान दिया है।

Ben Gvir को ज़ायोनी सरकार के मंत्रिमंडल का अतिवादी तत्व समझा जाता था और उसने हमास और ज़ायोनी सरकार के मध्य होने वाले युद्ध विराम समझौते के बाद अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था।

पार्सटुडे ने शनिवार की शाम को अलजज़ीरा के हवाले रिपोर्ट दिया है जिसमें Ben Gvir ने कहा है कि अब वह समय आ गया है कि जब ग़ज़्ज़ा की बिजली और पानी को काट दिया जाये और नरक के द्वार को ग़ज़्ज़ा पट्टी की ओर खोल और युद्ध को फ़िर से आरंभ कर देना चाहिये।

इसी प्रकार Ben Gvir ने ग़ज़्ज़ा पट्टी के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की योजना को व्यवहारिक बनाये जाने की मांग की। यह उस हालत में है जब ग़ज़्ज़ा पट्टी पर अमेरिकी स्वामित्व की योजना कभी भी अमली होने वाली नहीं है।

बाराकः सबका ध्यान यूक्रेन की ओर है नेतनयाहू इसका दुरुपयोग करना चाहते हैं

ज़ायोनी सरकार के पूर्व प्रधानमंत्री एहूद बाराक ने शनिवार की शाम को बल देकर कहा कि इस्राईल के वर्तमान प्रधानमंत्री नेतनयाहू अमेरिकियों से झूठ बोलने और यूक्रेन मामले के दुरूपयोग के प्रयास में हैं। उन्होंने कहा कि नेतनयाहू के समस्त प्रयास सत्ता में बाक़ी रहने के परिप्रेक्ष्य में हो रहे हैं और संभवतः तेलअवीव के संबंध में ट्रम्प के व्यवहार के परिवर्तित होने की स्थिति में जो कुछ ज़ेलेंस्की के साथ हुआ है हमें भी उसकी प्रतीक्षा में रहना चाहिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *