उत्तर प्रदेश राज्य

Ballia Double Murder Case : बलिया में दो युवकों की हत्या के बाद दोनों परिवारों में कोहराम मचा!

उत्तर प्रदेश बलिया जिले में एक जनवरी को दो युवकों की हत्या के बाद से ही दोनों परिवारों में हड़कंप मचा है। परिवार वालों का रो- रो कर बुरा हाल है। उधर, पुलिस ने परिजनों के विरोध के बाद सक्रियता दिखाते हुए एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। घटना को लेकर पीड़ित परिवारों के साथ ही स्थानीय बाजार के सभी दुकानदारों में काफी आक्रोश का माहौल है। दोनों युवकों को शराब के ठेके पर कुल्हाड़ी और चाकू से हमला कर मौक के घाट उतारा गया था।

Ballia Double Murder Case Painful story of Prashant family he came home to celebrate son birthday

प्रशांत अपने पुत्र का जन्मदिन मनाने आया था घर
प्रशांत गुप्ता पटना में निजी तौर पर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। उसके पिता लक्ष्मण गुप्ता बाजार में पान की दुकान चलाते हैं। प्रशांत के पुत्र अयान का दो जनवरी को जन्मदिन था। जन्मदिन मनाने के लिए ही वह एक जनवरी को घर आया था। घर में जश्न की तैयारी चल रही थी। इस बीच प्रशांत की मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। पत्नी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो- रो कर बुरा हाल है।

Ballia Double Murder Case Painful story of Prashant family he came home to celebrate son birthday

गोलू की मौत से बेसुध हुईं मां
गोलू वर्मा का घर प्रशांत के घर के पास ही है। गोलू परचून की दुकान चलाता था। पिता का साया पहले ही उठ चुका है। छोटे भाई भोलू और पांच बहनों में अंशू, प्रियंका, अर्चना, मानसी, ज्योति हैं। परिवार के कमाऊ और बड़े बेटे की मौत से मां उर्मिला बेसुध हो गईं। उनका बिलखना देख आसपास के लोगों का कलेजा फटा जा रहा है। घटना के बाद से ही दोनों परिवारों में कोहराम मचा है।

कुल्हाड़ी और दांव से हमला कर की थी हत्या
नरही थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित शराब के ठेके के पास दुकान पर कहासुनी के बाद कोटवा नारायणपुर के दबंग युवकों ने पहले जीतू गुप्ता (16) पर हमला कर घायल कर दिया था। बाद में पूछताछ करने गए प्रशांत गुप्ता (26) और गोलू वर्मा (23) पर कुल्हाड़ी और दांव से हमला कर दिया। इसमें प्रशांत की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गोलू की सांसें चल रही थीं। परिजन दोनों को बक्सर के निजी नर्सिंग होम में ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Ballia Double Murder Case Painful story of Prashant family he came home to celebrate son birthday

साल के पहले ही दिन हत्या की घटना, इसके पहले भी हो चुकी है। उस मामले में भी पुलिस ने कुछ नहीं किया। कोटवा नारायणपुर निवासी विशाल कुमार (18) पुत्र राजेश कुमार को एक जनवरी 2020 को नसीरपुर मठ गांव के सामने नाव पर सवार शराब तस्करों ने मारने पीटने के बाद गंगा नदी में फेंक दिया था। इससे उसकी मौत हो गई।

घटना की शिकायत नरही थाने पर की गई। कुछ माह बीतने के बाद कोरोना आ गया और मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इस बार भी आरोपियों पर कार्रवाई में देरी को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *