उत्तर प्रदेश राज्य

#Ayodhya : पदयात्रा करके अयोध्या पहुंचे मुस्लिम समाज के 350 लोग

TRUE STORY
@TrueStoryUP
पदयात्रा करके अयोध्या पहुंचे मुस्लिम समाज के 350 लोग… RSS से जुड़े मंच के पदाधिकारियो का संतो ने किया अभिवादन

UP : लखनऊ से मुस्लिम समाज के 350 लोग पैदल यात्रा करते हुए अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर मे संतो ने उनका स्वागत किया। यह काफिला आरएसएस से जुड़े मुस्लिम मंच के संयोजक राजा रईस और प्रान्त संयोजक शेर अली खान के नेतृत्व मे पहुंचा था। राजा रईस और शेर अली खान लखनऊ से छह दिन की पदयात्रा करके 350 मुस्लिम श्रद्धालुओं के साथ दर्शन के लिए अयोध्या पहुंचे थे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुस्लिम श्रद्धालुओं के साथ यात्रा में मंच की सीता रसोई भी चल रही थी जो श्रद्धालुगण के जलपान और भोजन की व्यवस्था कर रही थी। इस तरह लखनऊ से अयोध्या के बीच के लगभग 150 किलोमीटर की दूरी को यह भरी लाव लश्कर ने छह दिनों में पूरा किया। इस दौरान हर 25 किलोमीटर के बाद यात्रा एक पूर्व निर्धारित स्थान पर रात्रि विश्राम के लिए रुकती थी और फिर अगली सुबह निकल पड़ती थी अपने नए पड़ाव की ओर। इस तरह छह दिनों के बाद यात्रा अयोध्या पहुँच गई।