अंकिता भंडारी के पिता ने कहा है कि अंतिम पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मैं अपनी बेटी अंकिता का अंतिम संस्कार करूंगा. उन्होंने कहा कि सीएम ने मुझसे कहा है कि एसआईटी गठित कर केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. वहीं अंकिता की मौत के बाद गुस्साये लोग सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं
Ankita Murder Case : उत्तराखंड के पौड़ी स्थित एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की तथाकथित हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मौत को लेकर लोग सड़कों पर उतर गये हैं. उनमें भारी आक्रोश है. लोगों ने आरोपियों को फांसी और पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग की है. श्रीनगर के बेस अस्पताल के पास स्थित मुर्दाघर के सामने गुस्साए लोगों ने बद्रीनाथ-ऋषिकेश हाईवे पर जाम लगाकर न्याय की मांग की. प्रशासन जाम हटाने का पूरा प्रयास करती रही, लेकिन लोग अपनी मांग पर अडिग हैं
Srinagar, Uttarakhand | A huge crowd of protestors demand justice, blocking the Badrinath-Rishikesh highway in front of the mortuary near the base hospital where #AnkitaBhandari's body was taken to; administration attempts to clear the jam. pic.twitter.com/0hSgmR6qlA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) September 25, 2022
अंकिता हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि SIT गठित हो गई है, और उन्होंने अपनी जांच शुरु कर दी है. इसमें हर बिंदुओं पर जांच होगी. सीएम धामी ने कहा कि राज्य में इस तरह की घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता है. हमने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है
सभी कार्रवाई तय समय से हो रही हैं। SIT गठित हो गई है, उन्होंने अपनी जांच शुरु कर दी है। इसमें हर बिंदुओं पर जांच होगी। राज्य में इस तरह की घटना को स्वीकार नहीं किया जा सकता है। हमने दोषियों को सजा दिलाने का संकल्प लिया है: अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उत्तराखंड CM पुष्कर सिंह धामी pic.twitter.com/3eOZm7E6Kz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 25, 2022
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद की होगा अंतिम संस्कार-अंकिता के पिता: इधर, अंकिता के पिता इस बात पर अड़े हुए हैं कि जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक वो अंकिता का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. अंकिता भंडारी के पिता ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मैं अपनी बेटी का अंतिम संस्कार करूंगा. उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री ने कहा है कि, एसआईटी गठित कर केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी
अंकिता के शव पर चोट के निशान: गौरतलब है कि अंकिता भंडारी की मौत के बाद अस्पताल की और से दी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि युवती की मौत डूबने से हुई. वहीं, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ऋषिकेश की ओर से जारी की गई मसौदा रिपोर्ट में यह भी कहा गया था कि मृतका अंकिता भंडारी के शव पर मौत से पहले के घाव के निशान पाए गए हैं. इससे संकेत मिलता है कि उसे किसी कुंद धार वाली वस्तु से मारा-पीटा गया था.
शनिवार को मिला था अंकिता का शव: गौरतलब है कि अंकिता का शव शनिवार को ऋषिकेश के पास चीला नहर से बरामद किया गया था. मौत से करीब छह दिन पहले अंकिता लापता हो गई थी. इधर, अंकिता भंडारी के भाई अजय भंडारी ने कहा कि अंकिता जिस रिजॉर्ट में काम करती थी, वहां की जा रही ध्वस्तीकरण की कार्रवाई में सबूत मिटाने का प्रयास किया जा रहा है.
बता दें, अंकिता पौड़ी स्थित वानंतर रिजॉर्ट में बतौर रिशेप्निस्ट काम करती थी. बताया जा रहा है कि रिजॉर्ट के मालिक हरिद्वार के बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य का है. वहीं, अंकिता की मौत के बाद पुलिस ने पुलकित और दो अन्य कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है