विशेष

ANI is worse than Radio Rwanda : प्रधानमंत्री मोदी की छवि ख़तरे में है, फ़ेक न्यूज़ ब्रिगेड भी पैर नहीं जमा पा रहा है!

M.M. Dhera(Advocate)
@AdvocateDhera
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खतरे में है। मणिपुर का मामला गले में हड्डी की तरह बुरा फंसा है।

लिहाज़ा, प्रधानमंत्री की कैबिनेट मंत्रियों की ओर से घेराबंदी हो चुकी है। फेक न्यूज ब्रिगेड भी पैर नहीं जमा पा रहा है। संसद के 17 में से 2 दिन आज बर्बाद हो गए।

विपक्ष के सांसदों ने राज्यसभा में नियम 267 का नोटिस दिया है। इसे यूं समझें कि ऊपरी सदन को सारे कामकाज छोड़कर सिर्फ मणिपुर पर चर्चा करनी होगी।

सत्ता 176 के तहत ढाई घंटे से ज्यादा चर्चा को राज़ी नहीं। बीजेपी की सरकार हमेशा चर्चा से बचती है। 2016 में आखिरी बार नोटबंदी पर चर्चा हुई थी।

24 जुलाई से फिर हंगामे के पूरे आसार हैं।

असल में, मणिपुर के सीएम ने यह कहकर मोदी की लंका में आग लगा दी है कि ऐसी सैकड़ों घटनाओं की एफआईआर दर्ज हैं।

साफ है कि मोदी चुनावी रैलियों में जिस डबल इंजन सरकार के गुण गाते थे, उसी में भयानक कत्लेआम हुआ है।

मई में ही मैंने लिखा था कि बीजेपी ने मणिपुर को गुजरात बनाने की ठान ली है। भीषण नरसंहार होगा। आगे कत्लेआम और गैंगरेप की और भी छिपाई गईं घटनाएं सामने आएंगी।

अब किस मुंह से वोट मांगेंगे मोदीजी?

लोग पूछ रहे हैं कि अब अगला राज्य कौन सा बेचेंगे मोदीजी? एमपी? या राजस्थान? या फिर छत्तीसगढ़?

महाराष्ट्र बिक चुका। चोर, घोटालेबाजों की सरकार मोदीजी ने 24 घंटे में बनवा दी। फडनवीस ने अदानी को धारावी बस्ती बेचकर बर्थडे गिफ्ट दिया।

सब हुआ, लेकिन मणिपुर में जो हुआ, उस पर पीएम की लंबी खामोशी और मणिपुर सरकार को बर्खास्त न करने की गलती लोगों को साल रही है।

मोदीजी चाहकर भी ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि यह सियासी तूफान उन्हें भी ले डूबेगा। मणिपुर को लेकर कॉरपोरेट मित्रों के साथ बड़ी डील हुई है। 2024 के चुनाव का पैसा भी लाना है।

इधर, बृजभूषण शरण सिंह की जमानत और उधर बलात्कारी गुरमीत राम रहीम को बर्थडे मनाने के लिए परोल भी उल्टा फंसा है।

हिमाचल में जब पहाड़ टूटते हैं तो पहले ऊपर कुछ धूल सी दिखती है। इस टूट चुके देश में सियासत अभी धूल उड़ा रही है।

गड़गड़ाने की आवाज़ आ रही है। इसे सुनने के लिए कान चाहिए, जो सत्ता के अहंकार में बंद हैं।

लगातार बिगड़ते हालात के बीच हड़बड़ाकर पीएम मोदी न जाने क्या कदम उठाएं।

चिंता लाज़िमी है।

Dr Nimo Yadav
@niiravmodi
This is Smita Prakash, Director ANI.

ANI is called Alleged mouthpiece of BJP.

Manipur issue was hot topic in India yesterday, BJP govt was at back foot due to this.

Smita’s ANI didn’t like it, ANI spread a fake news with culprit name as Muslim to give a new narrative to it.

BJP It cell picked it up and now it is all over the country that muslim paraded two girls naked.

And now there is unrest in country due to Smita’s ANI. ANI is worse than Radio Rwanda.

https://twitter.com/i/status/1682255182590279682

डिस्क्लेमर : ट्वीट्स में लोगों के अपने निजी विचार और जानकारियां हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है