#TrainAccident
समाचार एजेंसी एएनआई ने डिवीज़नल रेलवे मैनेजर के हवाले से कहा है कि विशाखापट्टनम-पालासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापट्टनम रायगढ़ा पैसेंजर ट्रेन के बीच पीछे से टक्कर हुई है.
इस टक्कर में तीन कोच प्रभावित हुए हैं और इस दुर्घटना में 10 लोग घायल हुए हैं.
राहत और बचाव कार्य जारी है और स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ़ को मदद और एंबुलेंस के लिए सूचना दे दी गई है. एक्सिडेंट रिलीफ़ ट्रेन घटना स्थल पर पहुंच गई है.
आंध्र के मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने तत्काल राहत और बचाव कार्य के निर्देश दिए हैं और विशाखापट्टनम और अनाकापल्ली से कई एम्बुलेंस भेजने के लिए कहा है. विजयनगरम इन दोनों शहरों से क़रीब है. साथ ही आस पास के अस्पतालों को सतर्क कर दिया गया है. तुरंत राहत मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री ने सरकार के विभिन्न विभागों, स्वास्थ्य, पुलिस, राजस्व के बीच तालमेल का भी निर्देश दिया है.
![]()
आंध्र प्रदेश में यात्री ट्रेन से टकराई एक्सप्रेस ट्रेन, 3 लोगों की मौत
◆ विशाखापत्तनम से रायगढ़ा जा रही थी पैसेंजर ट्रेन, CM जगनमोहन रेड्डी ने जताया दुःख
◆ विशाखापत्तनम और अनाकापल्ली के नजदीकी जिलों से भेजी जा रही एम्बुलेंस
OTV
@otvnews
#JUSTIN | Helpline Number regarding #TrainAccident between Alamanda and Kantakapalle in Vizianagaram-Kottavalasa Rly section of Waltair Division of ECoR in Howrah-Chennai Main Line.