उत्तर प्रदेश राज्य

#Amroha : आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने पत्नि की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया

TRUE STORY
@TrueStoryUP
आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने पत्नि की हत्या कर खुद को गोली से उड़ाया

UP : अमरोहा के मंडी धनौरा में आर्थिक तंगी से जूझ रहे पति विनय शर्मा ने कमरे में बंद होकर पहले पत्नी आँचल को गोली मारी और बाद में खुद की कनपटी से तमंचा सटाकर गोली मार ली। घटना के वक्त उनके 2 बच्चे भी कमरे में सोए हुए थे। गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने खिड़की तोड़कर कमरे का दरवाजा खोला।विनय की शादी पांच वर्ष पूर्व निकटवर्ती ग्राम पेली तगां निवासी आंचल के साथ हुई थी। स्वजन के अनुसार बीती रात विनय पत्नी व दो बच्चों के साथ कमरे में सोया हुआ था।दूसरे कमरे में माता सुशीला जबकि, पिता 50 मीटर की दूरी पर स्थित घेर में सो रहे थे। रात करीब 11 बजे पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद विनय ने तमंचे से पहले तो पत्नी पर फायर झोंका व बाद में कनपटी से तमंचा सटा कर खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर माता सुशीला उठ गई व घेर में सो रहे पति को उठाया। पड़ोसी भी मौके पर पहुंच गए। दरवाजा नहीं खोलने पर कमरे की खिड़की तोड़कर पिता अंदर घुसे। यहां पुत्र व पुत्रवधू के रक्तरंजित शव देखकर उनकी चीख निकल गई।

#UttarPradesh