उत्तर प्रदेश राज्य

#akbarnagar #lucknow : लखनऊ अक़बर नगर में 40 हज़ार लोगों की बस्ती को उजाड़ा जा रहा हैं : वीडियो

Sayyad Uzma Parveen
@UzmaParveenLKO

यूपी की राजधानी लखनऊ अकबर नगर में 40हज़ार मुसलमानो की बस्ती को आज उजाड़ा जा रहा हैं आज जब हमने पहुंच कर बुलडोज़र को रोकने की कोशिश करी तो पुलिस ने लाठी चार्ज कर दी
@ANI

@BBCHindi

Wasim Akram Tyagi
@WasimAkramTyagi

लखनऊ के अकबरनगर मे बने मकानो को प्रशासन ने अवैध बात कर तोड़ना शुरू कर दिया। इस दौरान भाजपा के मंडल अध्यक्ष मंगल झा बुलडोज़र की इस कार्रावाई के विरोध में उतरे तो पुलिस ने उन्हें भी लाठियां से पीटना शुरू कर दिया। सवाल है कि सरकार का काम बसाना है या उजाड़ना?

Ali Sohrab
@007AliSohrab

बिजली का बिल, संवैधानिक व वैध!
वोटर कार्ड बनाया, संवैधानिक व वैध!
आधार कार्ड बनाया, संवैधानिक व वैध!
राशन कार्ड बनाया, संवैधानिक व वैध!
सबसे वोट लिया, संवैधानिक व वैध!
और अब लखनऊ के अकबरनगर में करीब 2500 घरों को अवैध बताकर ध्वस्त करने का संवैधानिक आदेश।

SamajwadiPartyMediaCell
@MediaCellSP

लखनऊ के अकबरनगर में बुलडोज़र के विरोध में महिला का फूटा गुस्सा “कहा योगी/भाजपा ने कहा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ”

इन्होंने ये नारा दिया था “गरीबी मिटाओ” गरीबी तो मिटाई नहीं तो अब गरीबों और बेटियों को ही मिटा रहे हैं”

Indian American Muslim Council (हिंदी)
@IAMCHindi

लखनऊ,अकबरनगर में करीब 2500 घर है उन सबको अवैध बताकर ध्वस्त करने का आदेश दिया गया है. सवाल यह है कि जब ये अवैध है तो इस इलाके में सरकारी बिजली पानी कैसे पहुंचा, यहां के लोगों के वोटर कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड कैसे बने। ये लोग वोट दे रहे है ज़माने से,वो वोट अवैध है क्या??

Er.Kuldeep Yadav
@kuldeepyadavsp_

ये उत्तर प्रदेश का वीडियो है,जहां भाजपा सरकार है

आप भगवान का घर बना रहे है मगर गरीब का घर तोड़ रहे है।
गरीबों का घर तोड़कर मंदिर बनवाएंगे तो भगवान खुश नहीं होंगे!” अकबरनगर में अपने आशियाने को बचाने के लिए महिला फर्याद करते हुए।

⁦भारत समाचार | Bharat Samachar
@bstvlive
लखनऊ- पीएम मोदी से अकबरनगर के लोगों ने लगाई गुहार,पसमांदा समाज ने अकबरनगर में किया पंचायत,कुकरैल रिवर फ्रंट के दायरे में घरो को बचाने की बैठक,लोगें ने घर से बेदखल न करने की गुहार लगाई,पीएम मोदी पसमांदा समाज को मकान दे रहे है-पीड़ित,1200 परिवारों के सिर से छत न छीना जाए-पीड़ित,लोगों ने बीच का रास्ता निकालने की गुहार लगाई,रिवर फ्रंट बन जाए और घर भी न टूटे- पीड़ित.

Pragya Mishra
@PragyaLive
लखनऊ के अकबरनगर में 50-60 सालों से बने हुए 1400 घर तोड़े जा रहे हैं..यहाँ सरकारी सड़कें हैँ सरकारी घर हैँ स्कूल हैँ मदरसे हैँ..हर तरह का टैक्स लिया जाता है..सरकार लोगों को बसाकर अब कहती है जगह अवैध है. .हम यहाँ कुकरेल नाले के किनारे रिवर फ्रंट बनाएंगे..मुआवजे के नाम पर एक ढेला नहीं दिया जा रहा है..पहले बसाना फिर भगाना ये अन्याय है.मैंने इसपर विस्तृत रिपोर्ट बनायी है कुछ ही घंटों में अपलोड करुँगी…