देश

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री से मुलाक़ात की!

एआईएमआईएम प्रमुख असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि उन्होंने समान नागरिक संहिता के मुद्दे पर तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की.

उन्होंने कहा, ” तेलंगाना के मुख्यमंत्री से हमारी मुलाकात हुई. हमने के. चंद्रशेखर राव से कहा कि बीजेपी सरकार की तरफ से जो यूसीसी लाने की बात की जा रही है, उसका आप विरोध कीजिए.”

ओवैसी ने कहा, ” हमने मुख्यमंत्री से कहा कि यह सिर्फ मुसलमानों का मुद्दा नहीं है, ये ईसाइयों का भी मुद्दा है. यह देश की संस्कृति की सुंदरता को नष्ट कर देगा, अगर यूसीसी पेश किया जाता है तो देश की विविधता खत्म हो जाएगी जो कि अच्छी बात नहीं है. सीएम केसीआर ने हमें आश्वस्त किया है कि वो यूसीसी का विरोध करेंगे. हमने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी से भी इसका विरोध करने की अपील की है. ”

ANI_HindiNews

@AHindinews
मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मिला, हमने उनसे कहा कि UCC लाने की मांग का आप विरोध करें। तेलंगाना में पिछले 10 साल उनकी सरकार है, यहां पर शांति बहाल है। तेलंगाना विधानसभा में ही सबसे पहले CAA-NRC के खिलाफ़ प्रस्ताव पास हुआ था। सीएम केसीआर ने हमें आश्वासन दिया है कि वे UCC का विरोध करेंगे। हम मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से भी इसका विरोध करने की अपील करेंगे: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, हैदराबाद

इसी बीच तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने यूसीसी पर कहा है कि अगर इस बिल को संसद में पेश किया जाता है तो उनकी पार्टी इसका विरोध करेगी.