उत्तर प्रदेश राज्य

#Agra : चेला ही निकला मठाधीश योगी चैतन्यनाथ का क़ातिल, ग़लत हरकत की तो मार डाला…

TRUE STORY
@TrueStoryUP
मठाधीश योगी चैतन्यनाथ की हत्या का खुलासा.. चेला ही निकला क़ातिल.. ATM ने पकड़वाया

UP : आगरा में नाथ संप्रदाय के लालनाथ समाधि मठ के मठाधीश योगी चैतन्यनाथ की 12 मई को हुई हत्या के मामले का खुलासा कर दिया।पुलिस ने इस मामले में अक्षय गुप्ता उर्फ बालयोगी को गिरफ्तार किया है। उनके लूटे गए ATM कार्ड से लगातार पैसे निकल रहे थे.. जिसकी जांच हुई तो सीसी कैमरे में अक्षय का चेहरा दिखा। इसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया।

गलत हरकत की तो मार डाला..
हत्यारोपी अक्षय के मुताबिक, मठाधीश योगी चैतन्य नाथ ने उसके साथ रात में गलत हरकत की थी। इस पर गुस्से में उसने डंडा मारकर हत्या कर दी थी। उसे उम्मीद नहीं थी की वह पकड़ा जायेगा।