उत्तर प्रदेश राज्य

#ABVP कार्यकर्ताओं ने गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कुलपति, रजिस्ट्रार और पुलिस के जवानो को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा : वीडियो

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में शुक्रवार शाम दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और प्रॉक्टर के साथ हाथापाई की ख़बर है.

यहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के छात्रों ने वाइस चांसलर के चैंबर में उनसे और प्रॉक्टर से मारपीट की.

थाना कैंट गोरखपुर के पुलिस अधिकारी रमेश चंद्र कुशवाहा ने बीबीसी को बताया कि 13 जुलाई को छात्रों ने विश्वविद्यालय के सत्र को नियमित करने, फीस वृद्धि और अन्य कुछ मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया था. इस दौरान उन्होंने कुलपति का पुतला भी जलाया था.

विरोध प्रदर्शन के दौरान प्रॉक्टर के साथ हाथापाई हुई थी जिसके बाद वाइस चांसलर ने चार छात्रों को निलंबित कर दिया था.

इसी मामले को लेकर शुक्रवार को छात्र वीसी चैंबर में पहुंचे थे. प्रवेश करने से रोके जाने से नाराज़ छात्रों ने वीसी कार्यालय में तोड़फोड़ की.

इस दौरान कुछ उग्र छात्रों ने वाइस चांसलर और प्रॉक्टर के साथ मारपीट की, उस वक्त पुलिस ने हस्तक्षेप कर उन्हें बचाया.

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस मामले में फिलहाल किसी पर कोई एफ़आईआर नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि मामले की जांच उच्च अधिकारियों की निगरानी में चल रही है.

 

TRUE STORY
@TrueStoryUP
गोरखपुर यूनिवर्सिटी में कुलपति को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, #ABVP कार्यकर्ताओं ने रजिस्ट्रार
@gorakhpurpolice

पुलिस के जवानो से भी की मारपीट… दस आरोपी अरेस्ट

UP : गोरखपुर में दीनदयाल उपाध्याय यूनिवर्सिटी #DDU में शुक्रवार शाम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने वाइस चांसलर के चैंबर में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। दरवाजा उखाड़कर फेंक दिया। इसके बाद वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आए
@gorakhpurpolice
पुलिस से भी मारपीट की।
पुलिसवालों ने लाठीचार्ज कर ABVP कार्यकर्ताओं को खदेड़ा। बवाल में वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार, 3-4 ABVP कार्यकर्ता और कुछ पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। सभी को अस्पताल भेजा गया है। अभी मौके पर हंगामा हो रहा है। 3 से 4 थानों की फोर्स तैनात की गई है। वहीं, 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है।

गमलों से किया हमला..

ABVP कार्यकर्ताओं ने गमले फेंककर वाइस चांसलर और रजिस्ट्रार को मारा। इस दौरान रजिस्ट्रार जमीन पर गिर गए। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें जमकर पीटा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद 10 कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। घटना को लेकर अफरा-तफरी का माहौल है।

क्यों हुआ बवाल…

ABVP कार्यकर्ता यूनिवर्सिटी में फैली अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। छात्रों के मुताबिक वाइस चांसलर के आश्वासन के बाद भी किसी समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसके बाद 13 जुलाई को ABVP कार्यकर्ताओं ने मांगे पूरी न होने पर यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर का पुतला फूंककर प्रदर्शन किया।उस दिन कार्यकर्ताओं ने तीन गेट के ताले भी तोड़ दिए थे। इसके बाद वाइस चांसलर ने एक-एक कर छात्रों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया था कि जल्द ही इन सभी का समाधान कर दिया जाएगा।इसके बाद डीन डॉ. सत्यपाल सिंह ने हंगामा करने वाले 4 कार्यकर्ताओं के निलंबन और 4 कार्यकर्ताओं को यूनिवर्सिटी में प्रवेश वर्जित करने का आदेश जारी कर दिया।इस आदेश के विरोध में छात्र वाइस चांसलर से मिलने शुक्रवार को पहुंचे तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। इस पर कार्यकर्ताओं का गुस्सा भड़क गया।