दुनिया

हमारे यहां श्रीलंका जैसी स्थति दूर नहीं, वह दिन दूर नहीं जब देश की जनता सड़कों पर निकल आएगी : इमरान ख़ान

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह दिन दूर नहीं जब देश की जनता सड़कों पर निकल आएगी।

इमरान ख़ान ने ट्वीट करके कहा है कि पिछले 30 वर्षों में पाकिस्तानी जनता से लूटी गई ग़ैर क़ानूनी संपत्ति को बचाने में शरीफ़ और ज़रदारी माफ़िया लगा हुआ है।

उन्होंने कहा कि तीन महीनों से कुछ अधिक समय के भीतर इस माफ़िया ने पाकिस्तान को राजनैतिक और आर्थिक दृष्टि से दीवालिया बना दिया है। इमरान का कहना है कि देश के संस्थान कब तक उनको इस बात की अनुमति देते रहेंगे। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि जहां तक मैं जानता हूं देश की जनता अब इन माफ़िया को अधिक लूट-खसोट का मौक़ा नहीं देगी।

इमरान ख़ान ने ट्वीट के अंत में लिखा है कि श्रीलंका जैसी स्थति से पाकिस्तान अब बहुत दूर नहीं है। इससे पहले इमरान ख़ान ने चेतावनी दी थी कि अगर हमारे मेनडेट को चुराने की कोशिश की गई तो फिर पाकिस्तान को श्रीलंका के रास्ते पर जाने से कोई रोक नहीं सकता।

याद रहे कि पाकिस्तान की मुस्लिम लीग-नवाज़ के नेता हमज़ा शहबाज़ फिर से पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बनने में कामयाब हो गए हैं। पंजाब विधानसभा में कम सीटें होने के बावजूद, उन्हें यह कामयाबी एसेंबली के डिप्टी स्पीकर मोहम्मद मज़ारी की वजह से मिली है। स्पीकर ने पाकिस्तान मुस्लिम लीग-क्यू के मतों को ख़ारिज करते हुए 10 वोटों को रद्द कर दिया। मुस्लिम लीग-क्यू ने इमरान ख़ान की पार्टी का समर्थन किया था।

17 जुलाई को पंजाब में 20 सीटों पर उपचुनाव हुए थे। इन चुनावों में इमरान ख़ान की पार्टी ने 15 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इसके बाद पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज़ की सरकार अल्पमत में आ गई थी।उपचुनाव में पीटीआई की जीत के बाद लग रहा था कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के बेटे हमज़ा शरीफ़ को अपनी कुर्सी छोड़नी पड़ेगी, लेकिन एसा नहीं हुआ और अब वे फिर से पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री बन गए।