देश

फ़रीदाबाद : मुहब्बत का पैगाम ठुकराने वाली लड़की को पवन नाम के सिरफिरे ने मौत की सज़ा दी!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
दिल्ली के नज़दीकी शहर फरीदाबाद मे मुहब्बत का पैगाम ठुकराने वाली लड़की को पवन नाम के सिरफिरे ने मौत की सजा दी। लड़की की उम्र 15 साल बताई गई है। पवन कुछ दिन से लड़की को परेशान कर रहा था। पुलिस ने पोस्को एक्ट मे उसे जेल भेज दिया था। अब उसने फिर से लड़की को परेशान किया और हत्या की धमकी दी। युवक को जब रिस्पांस नहीं मिला तो उसने शाम के 4 बजे लड़की के घर मे घुसकर लड़की का गला काट दिया।