विशेष

पाकिस्तान में 600 बिलियन पाकिस्तानी रुपए का गोल्ड डिपॉजिट मिला, पाकिस्तान की सिंधु नदी में सोने का यह भंडार मिला है!

पाकिस्तान के हाथ बड़ा खजाना लगा है. उसने सिंधु नदी में 32.6 मीट्रिक टन सोने के भंडार की खोज की है, जिसकी कीमत 600 अरब पाकिस्तानी रुपये बताई जा रही है. यह सोने का भंडार पंजाब के अटक जिले में मिला है. पंजाब के खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने इसकी जानकारी दी. इससे पाकिस्तान को अपनी वित्तीय स्थिति को सुधारने में मदद मिलेगी. इससे पहले, चीन ने 7 लाख करोड़ रुपये के सोने के भंडार की खोज की थी. चीन के पिंगजियांग काउंटी में 1000 मीट्रिक टन सोना मिला है. इसकी अनुमानित कीमत 600 बिलियन युआन यानी 6 लाख 91 हजार 473 करोड़ रुपये है. यह अब तक सबसे बड़ा सोने का भंडार हो सकता है.

पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मिलेगी मजबूती?

यह खोज ऐसे समय में हुई है, जब पाकिस्तान गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहा है. इन स्वर्ण भंडारों के मिलने से पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर राजस्व और रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे अर्थव्यवस्था में सुधार हो सकता है. खनन प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए काम कर रही सरकार पंजाब के खनन मंत्री इब्राहिम हसन मुराद ने कहा कि सरकार

अब खनन प्रक्रिया को विनियमित करने के लिए काम कर रही है, क्योंकि इस क्षेत्र में अवैध खनन गतिविधियां बढ़ गई हैं. ये भंडार सिंधु नदी में स्थित हैं, जिनमें से अटक क्षेत्र में 32 किलोमीटर के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भंडार पाए गए हैं. पेशावर बेसिन और मर्दन सहित पंजाब और खैबर पख्तूनख्वा प्रांतों के अन्य क्षेत्रों में अतिरिक्त भंडार की पहचान की गई है.

पाकिस्तान में मिला सोने का भंडार इसके खनिज संसाधनों का मानचित्रण करने के लिए चल रहे प्रयास का हिस्सा है. अवैध खनन गतिविधियों के कारण सरकार ने 2022 में धारा 144 के तहत प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन विनियमित खनन योजनाओं पर अभी भी चर्चा चल रही है. सिंधु नदी में सोना कहां से आया?

सिंधु नदी में सोना हिमालय से आता है

जहां लाखों साल पहले टेक्टोनिक गतिविधि के कारण खनिज नदी में जमा हो गए थे. जैसे-जैसे नदी पाकिस्तान से होकर बहती है, यह सोने के कणों को अपने साथ ले जाती है, जिससे इसके किनारों पर प्लेसर जमा हो जाते हैं. ये जमाव सर्दियों के महीनों के दौरान आसानी से मिल जाते हैं, क्योंकि इस समय पानी का स्तर कम होता है.

पाकिस्तान की सरकार अवैध खनन को रोकने और इन संसाधनों का जिम्मेदारी से दोहन सुनिश्चित करने के लिए खनन गतिविधियों को विनियमित करने की योजना बना रही है. हालांकि, अफसरों की लेटलतीफी और प्रांतीय अधिकारियों के बीच मतभेद भंडारों के प्रभावी उपयोग के लिए बड़ी चुनौतियां बन रही हैं.

सोर्स : https://www.statemirror.com/

Gurpreet Garry Walia
@garrywalia_
600 अरब का सोने मिला 😳👇

इस खबर के बाद लगता है कंगाली ख़त्म हो जाएगी मीडिया रिर्पोट के मुताबिक़ सिंधु नदी में खास तौर पर पाकिस्तान पंजाब प्रांत के अटक जिले में बड़े पैमाने पर सोने के भंडार की खोज की है

सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के भूवैज्ञानिको ने लगभग 32.6 मीट्रिक टन सोने के भंडार की पहचान की है, जिसकी कीमत करीब 600 अरब पाकिस्तानी रुपए है

अगर ये जैकपॉट पाकिस्तान के हाथ लगा तो कहीं ना कंगाली एक बार खत्म हो जाएगी

तस्वीर ग्रॉक

Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
क्या अब पाकिस्तान का कटोरा छूटने वाला है?

एक ख़बर ऐसी आई है जो कि पाकिस्तान के लिए बेहद ही सुखद है, ख़बर यह है कि

पाकिस्तान में 600 बिलियन पाकिस्तानी रुपए का गोल्ड डिपॉजिट मिला है। पाकिस्तान की सिंधु नदी में सोने का यह भंडार मिला है।

यह सोने की खान पंजाब प्रांत के अटक जिले में स्थित है।

अदना सा विमल पाल
@vimalpal94
पाकिस्तान के लिए बहुत ही सुखद खबर आ रही है.. बता दें कि
पाकिस्तान में 600 बिलियन पाकिस्तानी रुपए का गोल्ड डिपॉजिट मिला है.. पाकिस्तान के सिंधु नदी में सोने का भंडार मिला है.. और यह सोने की खान पंजाब प्रांत के अटक जिले में स्थित है..

RAJ KUMAR MEENA
@RAJ_K_JORWAL

सरकारी मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के भूवैज्ञानिको ने लगभग 32.6 मीट्रिक टन सोने के भंडार की पहचान की है, जिसकी कीमत करीब 600 अरब पाकिस्तानी रुपए है

अगर ये जैकपॉट पाकिस्तान के हाथ लगा तो कहीं ना कंगाली एक बार खत्म हो जाएगी

Md Sharique Jamal ❣️ ( محمد شارق جمال )
@sh_sharique
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटोक जिले में सिंधु नदी की तलहटी में लगभग 32.6 मीट्रिक टन सोने का भंडार मिला है जिसकी अनुमानित कीमत 600 अरब पाकिस्तानी रुपये है। यह क्षेत्र लगभग 32 किलोमीटर तक फैला हुआ है। हिमालय से बहकर आने वाले पानी में मौजूद सोने के कण नदी के किनारे जमा होते हैं

Globe Eye News
@GlobeEyeNews

Pakistan discovers massive gold reserves worth 600 billion Pakistani rupees.

Anurag Shukla /Secular sukul
@anuragbarabanki
पाकिस्तान में स्वर्ण भंडार मिला है। इसकी कीमत 600 बिलियन पाकिस्तानी रुपए आंकी जा रही है। पाकिस्तान की सिंधु नदी के किनारे पंजाब के अटक में यह भंडार मिला है।

Dr. Jyotsana (jyoti)
@DrJyotsana51400
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटोक जिले में सिंधु नदी की तलहटी में लगभग 32.6 मीट्रिक टन सोने का भंडार मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत 600 अरब पाकिस्तानी रुपये है।  यह क्षेत्र लगभग 32 किलोमीटर तक फैला हुआ है। हिमालय से बहकर आने वाले पानी में मौजूद सोने के कण नदी के किनारे जमा होते हैं, जिससे यह भंडार बना है।

इस खोज के बाद स्थानीय लोगों द्वारा अवैध खनन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे निपटने के लिए सरकार ने अटोक जिले में धारा 144 लागू कर अवैध खनन पर रोक लगा दी है।  अब सरकार इस खजाने के नियंत्रित और व्यवस्थित दोहन की योजना बना रही है, जिससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद है।

Jyoti Yadav
@JyotiDeled
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के अटोक जिले में सिंधु नदी की तलहटी में लगभग 32.6 मीट्रिक टन सोने का भंडार मिला है, जिसकी अनुमानित कीमत 600 अरब पाकिस्तानी रुपये है।

यह क्षेत्र लगभग 32 किलोमीटर तक फैला हुआ है। हिमालय से बहकर आने वाले पानी में मौजूद सोने के कण नदी के किनारे जमा होते हैं, जिससे यह भंडार बना है।

इस खोज के बाद स्थानीय लोगों द्वारा अवैध खनन की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे निपटने के लिए सरकार ने अटोक जिले में धारा 144 लागू कर अवैध खनन पर रोक लगा दी है।

अब सरकार इस खजाने के नियंत्रित और व्यवस्थित दोहन की योजना बना रही है, जिससे देश की आर्थिक स्थिति में सुधार की उम्मीद है।

पाकिस्तान अब नही रहेगा भिखमंगो

State Mirror हिंदी
@statemirrornews

600000000000 रुपये…. पाकिस्तान में मिला सोने का विशाल भंडार, क्या अब सुधरेगी देश की इकोनॉमी?

डिस्क्लेमर : तमाम जानकारियां/विचार लेखकों के निजी हैं, तीसरी जंग हिंदी का कोई सरोकार नहीं है