उत्तर प्रदेश राज्य

भाजपा पूर्वांचलियों को रोहिंग्या कहकर दिल्ली से उजाड़ने की साजिश कर रही है, उनके घरों पर बुलडोजर चलाना चाहती है : आम आदमी पार्टी

दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पूर्वांचलियों को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) और भाजपा आमने-सामने हैं। आप का आरोप है कि भाजपा पूर्वांचलियों को दिल्ली से उजाड़ने की साजिश कर रही है। भाजपा संसद में पूर्वांचल समाज के लोगों को रोहिंग्या कहकर अपमानित करने के बाद अब उनके बच्चों को प्रताड़ित करना और उनके घरों पर बुलडोजर चलाना चाहती है।

पार्टी नेताओं ने कहा कि पूर्वांचल समाज को बर्बाद करने के लिए भाजपा ने दिल्ली नगर निगम (आप) में आदेश पास कराया है कि निगम के स्कूलों में पढ़ रहे अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान की जाए। आप ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भाजपा अपनी साजिशों को बंद नहीं करेगी तो वह पूर्वांचल समाज के लिए आर-पार की लड़ाई लड़ेगी।

आप सांसद संजय सिंह ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर एक बयान में कहा कि भाजपा यूपी, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति अपने घृणित मानसिकता से बाहर नहीं आ रही है। पूर्वांचलियों को दिल्ली में बर्बाद करने की एक नई योजना लेकर आई है। उन्होंने दावा किया कि घर उजाड़ने के लिए एमसीडी से एक आदेश पारित कराया है।

इसमें शिक्षा विभाग को नगर निगम स्कूलों में दाखिला देते समय अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों की पहचान करने के लिए जरूरी कदम उठाने होंगे। साथ ही यह भी अनुरोध किया है कि स्कूल में अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों के बच्चों की पहचान करने के लिए उचित पहचान और सत्यापन अभियान भी चलाया जाए। सभी को अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों द्वारा की गई अतिक्रमण को हटाने के लिए उचित कार्रवाई की जाए।

यही नहीं स्वास्थ्य विभाग जन्म पंजीकरण और जन्म प्रमाणपत्र जारी करते समय सभी एहतियाती कदम उठाए और यह सुनिश्चित करे कि अवैध बांग्लादेशी प्रवासियों को जन्म प्रमाणपत्र न जारी किया जाए। संजय सिंह ने कहा कि यह योजना अतिक्रमण अभियान के नाम पर रेहड़ी पटरी पर दुकान लगाकर अपना जीवन बसर करने वाले यूपी, बिहार के लोगों को उजाड़ने की है। यह योजना झुग्गी, बस्तियों में रहने वाले यूपी बिहार के लोगों को उजाड़ने की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *