उत्तर प्रदेश राज्य

प्रतापगढ़ : तीन मासूम बच्चों संग विवाहिता ने लगाली फांसी, ये है पूरा मामला!

संवाद न्यूज एजेंसी, प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ कोतवाली देहात के भदोही में रामबरन के घर आंगन में तीन बच्चों की किलकारी गूंजती थी। शनिवार को उस घर के आसपास केवल रोने चीखने व लोगों की आंखों से आंसुओं की धारा ही बह रही थी। तीन मासूम बच्चों संग विवाहिता का फांसी के फंदे पर लटकता शव देख हर किसी कलेजा फटा का फटा रह जाता था।

दादा ने बच्चों की जान बचाने के लिए खर्च किए थे 20 लाख रुपये
सीआरपीएफ से दरोगा के पद से सेवानिवृत्त राम बरन का इकलौता बेटा संदीप नशेड़ी किस्म का है। उसकी शादी 10 नवंबर 2022 को अंतू के मवैया टिकई का पुरवा की रहने वाली दुर्गेश्वरी से किया था। शादी के कुछ दिनों बाद 17 अगस्त 2023 को प्राइवेट अस्पताल में दुर्गेश्वरी ने तीन बच्चों को एक साथ जन्म दिया। एक माह तक तीनों बच्चों को आईसीयू में रखकर उपचार किया गया। रामबरन ने बच्चों के इलाज में 20 लाख से अधिक रुपये भी खर्च किए। काफी दिनों तक कोमल मायके में ही रही। दो माह पहले वह मायके से ससुराल आई थी।

पति की एक गलती से खत्म हो गईं खुशियां
पति की गलत प्रवृत्ति के बाद भी कोमल अपने बेटे रौनक, बेटी उजाला व लक्ष्मी व सास सुनीता के साथ हंसी खुशी जीवन व्यतीत करने की कोशिश करती रही। शुक्रवार को दिन भर तीनों बच्चों को दादी सुनीता दुलारती रही। रात में संदीप ने पत्नी व मां के साथ मारपीट की। इस घटना ने परिवार की खुशियां छीन ली।

शनिवार की सुबह घर के कमरे में दुर्गेश्वरी व तीन मासूम बच्चों का शव फंदे से लटकता मिला। 12 घंटे के भीतर ही रौनक के बिना घर का आंगन सूना हो गया था। लक्ष्मी व उजाला की किलकारी भी सदा के लिए खामोश हो चुकी थी। मासूम बच्चों संग बहू का शव देख ससुर व सास दहाड़े मारकर रोती बिलखती रही। जो भी मासूम बच्चों संग विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता देखता उसकी आंखों से आंसू गिरने लगते।

ये है पूरा मामला
प्रतापगढ़ में शनिवार की सुबह हुई हृदय विदारक घटना से हर कोई स्तब्ध रह गया। नशेड़ी पति से परेशान महिला ने दो बेटियों और एक बेटे के साथ फांसी लगाकर जान दे दी। तीनों बच्चों की उम्र महज डेढ़ साल थी। तीनों बच्चे एक साथ ही पैदा हुए थे। एक साथ चार लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर परिजनों से बातचीत की। कोतवाली देहात के भदोही गांव का रहने वाला संदीप उर्फ राजतेजा पुत्र रामबरन शराब का आदी है। वह आए दिन शराब पीकर पत्नी को मारता पीटता था। इससे परेशान होकर पत्नी दुर्गेश्वरी ( 30) ने अपने डेढ़ वर्ष की दो मासूम बेटियों लक्ष्मी व उजाला और मासूम बेटे रौनक के साथ फंदे से झूल गई। सुबह काफी देर तक कमरा न खुलने पर सास ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई आवाज नहीं आई। शोरगुल सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर का दृश्य देखकर सन्न रह गए। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *