देश

प्रधानमंत्री रोड़ राजापुरा रोड़ का मुश्किल में है सफ़र : #कुशलगढ़ ज़िला #बांसवाड़ा #राजस्थान से #धर्मेन्द्र_कुमार_सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी

9783421590
लोकेशन राजापुरा

(कोई तो मापों पग पग डगर प्रधानमंत्री रोड़ राजापुरा रोड़ का मुश्किल में है सफ़र)
एक और राजस्थान सरकार अपने एक साल का जश्न मनाने में मश्गूल है वहीं राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र की ग्राम पंचायत मोहकमपुरा के राजस्व गांव खानापाडा का फलीया राजापुरा गांव हे जो मध्यप्रदेश की सिमा से सटा हुआ है रोजाना दर्जनों छोटे बड़े वाहन इस मार्ग पर चलते है कुछ साल पहले इस रोड़ पर डामरीकरण हुआ था,

No description available.

तब भारती कंस्ट्रक्शन बांसवाड़ा को सार्वजनिक निर्माण विभाग कुशलगढ़, बांसवाड़ा को ठेका दिया था पर घटिया मटेरियल व सार्वजनिक निर्माण विभाग के आला अधिकारियों की मिली भगत कहें या लापरवाही के चलते पिछले दो सालों से मोहकमपुरा से वाया सुन्दरीपाडा राजापुरा रोड़ जगह जगह डेमेज हो चुका है

No description available.

आलम यह है कि मोहकमपुरा से निकलते ही रपट पुलिया बरसात में एक हिस्सा खत्म हो गया वहीं जगह जगह इस रोड पर डामर उखड़ गया वहीं जब हमारा केमरा राजापुरा प्राथमिक विद्यालय के पास घाटी पर पंहुचा तो राजा पुरा घाटी का आलम यह था की घाटी का डामर उखड़ा पाया गया कभी भी कोई बड़े हादसे से इंकार नहीं किया जा सकता जब हमने पुर्व सरपंच हवासिंह डामोर से इस रोड के बारे में बात की तो बताया कि जब रोड़ बना तब ठेकेदार ने कंहा था की आप बे फ़िक्र रहो रोड़ की गुणवत्ता बैहतर होगी मगर आज रोड़ जगह जगह गड्डो में तब्दील हो गया है कोई सुनने वाला नहीं है देखना यह होगा कि राजस्थान सरकार जिला प्रशासन सार्वजनिक निर्माण विभाग कुशलगढ़ इस रोड की कब सुध लेता है यह तो वक्त ही बताएगा!

No description available.

 

No description available.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *