दुनिया

SYRIA DIARY : सीरिया में अब तुर्की और ईरान एक दूसरे से टकराएंगे, जॉर्डन से वापस कहानी सीरिया पहुंची : रिपोर्ट

सीरिया में क्या अब तुर्की और ईरान एक दूसरे से टकराएंगे?

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को कहा है कि सीरिया में बशर अल-असद को सत्ता से बेदख़ल करने और विद्रोही समूहों को सत्ता तक पहुँचाने के पीछे तुर्की है.

ट्रंप ने कहा कि तुर्की के राष्ट्रपति रेचेप तैय्यप अर्दोआन बहुत ही चालाक और सख़्त हैं. फ्लोरिडा में एक न्यूज़ कॉन्फ़्रेंस में ट्रंप ने कहा कि सीरिया से असद के जाने के बाद तुर्की यहाँ अहम विदेशी ताक़त बनकर उभरा है.

ट्रंप ने कहा कि तुर्की ने सीरिया में एक मुश्किल सत्ता परिवर्तन किया है, जिसमें बहुत लोगों की जान नहीं गई.

पिछले हफ़्ते ही अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा था कि अमेरिका सीरिया के सत्ताधारी विद्रोही गुट हयात तहरीर अल-शम (एचटीएस) के संपर्क में है.

ट्रंप अगले महीने जो बाइडन की जगह लेने जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि ट्रंप ने अर्दोआन को संदेश देने की कोशिश की है. अर्दोआन से ट्रंप के संबंध काफ़ी अस्थिर रहे हैं.

थिंक टैंक फाउंडेशन फोर डिफेंस ऑफ डेमोक्रेसिज के कार्यकारी निदेशक जोनाथन स्कैन्ज़र ने ब्रिटिश अख़बार फ़ाइनैंशियल टाइम्स से कहा, ”ट्रंप ने एक तरह से सीरिया के नए शासक और उसके साझेदारों को चेतावनी दी है कि सतर्क रहें क्योंकि उनकी नज़र बनी हुई है.”

एचटीएस का तुर्की से जटिल संबंध रहा है. सीरिया में तुर्की का दबदबा बढ़ना और ईरान का कम होना दोनों एक साथ हुआ है.

ईरान का बशर अल-असद से अच्छा संबंध था लेकिन असद को सत्ता ही नहीं सीरिया भी छोड़कर भागना पड़ा. कहा जा रहा है कि अब तक अज़रबैजान में ही तुर्की और ईरान आमने-सामने थे लेकिन अब सीरिया में भी आमने-सामने आ गए हैं.

ईरान और तुर्की आमने-सामने

ट्रंप के आने के बाद ईरान के ख़िलाफ़ सख़्ती बढ़ने की बात कही जा रही है और यह अमेरिका के लिए अच्छा ही है कि सीरिया में नेटो सदस्य तुर्की की पकड़ मज़बूत हो गई है.

लेकिन अर्दोआन नेटो के साथ उस हद तक ही रहते हैं, जब तक उनके हित सधते हैं. यानी अर्दोआन तुर्की के हित के लिए ईरान से टकरा सकते हैं लेकिन अमेरिका के लिए ईरान से शायद ही दुश्मनी मोल लेंगे.

अर्दोआन की ख़्वाहिश रही है कि ऑटोमन साम्राज्य के दौरान तुर्की का आसपास के इलाक़ों में जितना प्रभाव था, वो प्रभाव आज भी रहे.

बशर अल-असद के जाने के बाद सीरिया में तुर्की को दबदबा बढ़ाने का मौक़ा मिला है. ईरान के टिप्पणीकार भी कह रहे हैं कि तुर्की अपना प्रभाव ऑटोमन साम्राज्य की तरह बढ़ाना चाहता है. वहीं कई लोग अर्दोआन को महत्वाकांक्षी बता रहे हैं.

सात दिसंबर को जब बशर अल-असद सत्ता से बाहर हुए तो तुर्की पहला देश था, जिसने स्वागत किया था. तुर्की ने अपने सीनियर अधिकारियों को सीरिया में विद्रोही गुटों के नेताओं से मिलने के लिए भेजा था. तुर्की के इंटेलिजेंस चीफ़ इब्राहिम कालिन और क़तर के ख़ुफ़िया प्रमुख ख़ल्फ़ान अल-काबी पहले विदेशी अधिकारी थे, जो असद की सत्ता जाने के बाद 12 दिसंबर को दमिश्क पहुँचे थे.

ईरानी यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर जफ़र हक़पनाह ने सुधारवादी अख़बार एतेमाद से 15 दिसंबर को कहा कि सीरिया में तुर्की निर्णायक ताक़त के रूप में उभरा है.

जफ़र हक़पनाह ने एतेमाद को दिए इंटरव्यू में कहा है, ”आपको यह बात दिमाग़ में रखनी चाहिए कि तुर्की के पास ऑटोमन साम्राज्य की विरासत है. तुर्की की जो भौगोलिक स्थिति है, वह भी उसे क्षेत्रीय ताक़त बनने में मदद करती है. सीरिया में तुर्की ने बढ़त हासिल की है लेकिन इसराइल के आने से उसकी चुनौती बढ़ गई है. अमेरिका और यूरोप से भी सीरिया में तुर्की को चुनौती मिलेगी.”

”इराक़ की तरह सीरिया में तेल और गैस नहीं है. ऐसे में सीरिया के निर्माण में पैसे की चुनौती बनी रहेगी. इसराइल सीरिया में अपनी मौजूदगी ज़्यादा मज़बूत करेगा, ऐसे में तुर्की से टकराव बढ़ना लाजिमी है. ज़ाहिर है कि सीरिया में ईरान और तुर्की के हित भी टकराएंगे. सीरिया में तुर्की ईरान की जगह ले सकता है. अब तक दोनों देश अज़रबैजान में ही आमने-सामने थे, अब सीरिया में भी आ सकते हैं.”

‘ऑटोमन साम्राज्य वाली मानसिकता’

पहले विश्व युद्ध के बाद ऑटोमन साम्राज्य का पतन हुआ था और नया तुर्की बना था. अर्दोआन ने कहा था कि सीरियाई शहर एलेप्पो, दमिश्क, इदलिब और रक़्क़ा कभी तुर्की के हिस्सा थे.

पूर्व कंजर्वेटिव सांसद मंसूर हक़ीक़तपुर ने सुधारवादी अख़बार डेली अरमान-ए मेल्ली से 15 दिसंबर को कहा था कि ईरान तुर्की को आसानी से मध्य-पूर्व में दबदबा बढ़ाने की इजाज़त नहीं दे सकता है.

मंसूर ने अरमान-ए मेल्ली से कहा है, ”तुर्की का नव-उस्मानिया गैंग सीरिया में जो कुछ भी हुआ, उससे ख़ुश है. मुझे लगता है कि उन्हें एचटीएस के समर्थन की क़ीमत चुकानी पड़ेगी. तुर्की के दुःसाहस से न केवल इस इलाके़ की सुरक्षा पर ख़तरा बढ़ा है बल्कि इसकी क़ीमत ईरान को भी चुकानी पड़ेगी. तुर्की नेटो का सदस्य है जो हमेशा अमेरिका के इशारे पर चलता है. हालांकि तुर्की की इन नीतियों पर ईरान चुप है. तुर्की का सीरिया में हनीमून ख़त्म होते ही अर्दोआन की असली मुश्किलें शुरू होंगी.”

मंसूर ने कहा, ”विश्व राजनीति की अपनी जटिलताएं हैं. ईरान चाहता है कि इलाक़े में शांति रहे लेकिन यह पड़ोसी देशों के व्यवहार पर भी निर्भर करता है. हम उन्हें व्यवहार ठीक करने का वक़्त देंगे लेकिन मध्य-पूर्व में मनमानी की अनुमति नहीं दे सकते हैं. तुर्की चाहता है कि उस्मानिया सल्तनत वाली सरहद हासिल कर ले.”

”अगर तुर्की का यही व्यवहार जारी रहा तो इस इलाक़े के लोगों के ग़ुस्से का सामना करना पड़ सकता है. जब इसराइल का फ़लस्तीनियों के ख़िलाफ़ अत्याचार चरम पर था, तब भी तुर्की ने इसराइल को तेल और स्टील भेजना बंद नहीं किया. इसराइली सैनिकों के लिए हथियार के निर्माण में तुर्की से निर्यात होने वाले स्टील की अहम भूमिका रही है. तुर्की को इस व्यवहार के लिए कभी माफ़ी नहीं मिलेगी.”

कायहान ईरान का हार्डलाइनर न्यूज़पेपर है. इसने अपने एक विश्लेषण में लिखा है, ”अर्दोआन ने कहा था कि अगर पहले विश्व युद्ध के बाद अलग तरीक़े से सीमांकन होता तो एलेप्पो, दमिश्क, इदलिब और रक़्का तुर्की में होते. अर्दोआन ने ये बातें अपनी पार्टी के एक सम्मेलन में कही थी. अर्दोआन ने इस सम्मेलन में कहा था- तुर्की के विपक्षी नेता पूछते हैं कि हम सीरिया में क्या कर रहे हैं? अब मैं उनसे पूछता हूँ कि पता चला कि हम सीरिया में क्यों थे? उन्हें पता चला कि बशर अल-असद कहाँ हैं?”

पिछले हफ़्ते ईरान के सर्वोच्च नेता अयातोल्लाह अली ख़ामेनेई ने तुर्की का बिना नाम लिए निशाना साधा था. ख़ामेनेई ने कहा था कि पड़ोसी देश इसराइल और अमेरिका के साथ मिलकर साज़िश रच रहा है. लेकिन तुर्की ईरान का मददगार भी रहा है. जब पश्चिम के प्रतिबंधों के कारण ईरान लाचार रहा, तब तुर्की ज़रूरी सामान ईरान पहुँचाता था.

ईरान और तुर्की के बीच इस साल के पहले दस महीनों में 10 अरब डॉलर का कारोबार हुआ. अगले पाँच सालों में इसे तीन गुना करने की तैयारी है. अगर दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता है तो कारोबारी संबंध पटरी से उतर सकते हैं.

ईरान के लोगों के लिए तुर्की प्रॉपर्टी में निवेश के लिए पसंदीदा देश है. तुर्की के रीयल एस्टेट में ईरान के लोग तीसरे सबसे बड़े ख़रीदार हैं. दोनों देशों के बीच ये संबंध भी सीरिया के आईने में देखे जाएंगे.

मॉस्को में आरयूडीएन यूनिवर्सिटी में सीनियर लेक्चरर अहमद वखशितेह ने जर्मन प्रसारक डीडब्ल्यू से कहा, ”हाल में जो कुछ भी हुआ, उससे तुर्की की स्थिति मज़बूत हुई है. तुर्की अभी ईरान की मुश्किल स्थिति का फ़ायदा उठा सकता है.”

”तुर्की चाहता है कि ईरान के ज़रिए अज़रबैजान तक लैंड कॉरिडोर बने. इसके लिए तुर्की ईरान पर दबाव डालेगा. लेकिन ईरान को डर है कि अज़बैजान इसका इस्तेमाल आर्मीनिया के ख़िलाफ़ कर सकता है. रूस सीरिया और अज़रबैजान में हस्तक्षेप के पक्ष में नहीं है. ऐसे में तुर्की का दबदबा बढ़ेगा.”

सीरिया की कुख्यात जेल से रिहा हुआ रहस्यमय क़ैदी कौन है?

सीरिया में बशर अल-असद का शासन ख़त्म होने के बाद, जॉर्डन के बशीर अल-बतायनेह अपने बेटे ओसामा की वापसी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, जो 38 साल से सीरिया में लापता था.

83 साल के अल-बतायनेह जॉर्डन के उत्तरी शहर इरबिद से हैं. उनका कहना है कि ओसामा ने अपनी स्कूली पढ़ाई के आख़िरी साल से पहले गर्मियों की छुट्टियों में एक हफ़्ते के लिए सीरिया जाने की बात कही थी. लेकिन वो फिर कभी लौटकर नहीं आया.

तीन दशक से भी ज़्यादा समय बाद अल-बतायनेह को वो ख़बर मिली, जिसके लिए वो और उनका परिवार लगातार दुआ कर रहे थे.

एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक शख़्स दमिश्क के पास सैदनाया जेल से बाहर आते हुए कह रहा था, “मैं इरबिद का रहने वाला हूं.”

इसके बाद जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की कि जॉर्डन का एक नागरिक, जिसका नाम ओसामा है, वो मिल गया है और वो जॉर्डन पहुंच चुका है. हालांकि, उस शख़्स ने अपनी याददाश्त खो दी है.

जल्द ही अधिकारियों ने सैदनाया जेल से रिहा हुए क़ैदी और अल-बतायनेह परिवार की इरबिद में मुलाक़ात करवाई. अल-बतायनेह ने बीबीसी को बताया, “उसने बहुत देर तक मेरे हाथ को पकड़े रखा और उसे चूमने लगा.”

उन्होंने ओसामा की हालत बयां करते हुए कहा, “वो बिल्कुल कंकाल जैसा दिख रहा था. उसने अपनी याददाश्त खो दी है और उसकी हालत देखकर दिल टूट जाता है… उसके पूरे नक्श ही बदल चुके हैं.”

ओसामा की बहन ने बीबीसी को बताया कि उसने उनकी मां का नाम लिया और परिवार के साथ पुरानी तस्वीरों में ख़ुद को पहचाना.

लेकिन फिर कहानी में एक अप्रत्याशित मोड़ आया.

जॉर्डन से वापस कहानी सीरिया पहुंची

उस शख़्स को जॉर्डन की राजधानी अम्मान के एक अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका डीएनए टेस्ट हुआ, जिससे ये पता चला कि उसका अल-बतायनेह परिवार से कोई आनुवांशिक संबंध नहीं है.

इसके बाद उस शख़्स की पहचान को लेकर अनिश्चितता बढ़ने लगी, क्योंकि सोशल मीडिया पर कई विरोधाभासी दावे सामने आने लगे.

फ़ेसबुक पर एक व्यक्ति ने कहा कि वीडियो में दिख रहा शख़्स सीरिया के तर्तूस शहर का है और वो दोनों एक साथ क़ैद में थे.

एक और महिला ने फ़ेसबुक पर दावा किया कि ये शख़्स तर्तूस के ग्रामीण इलाक़े में स्थित काफ़रौन सादेह गांव का रहने वाला है और ”उसे 1986 में सीरियाई ख़ुफ़िया एजेंसी ने बेरूत से अगवा कर लिया था.”

कैटालिना सादेह ने कहा कि ये शख़्स उनके एक रिश्तेदार हबीब सादेह जैसा दिखता है, जिन्हें उनके अनुसार लेबनान की राजधानी से अगवा कर सीरिया की जेल में डाल दिया गया था.

उन्होंने कहा कि परिवार को ढाई साल पहले ख़बर मिली थी कि उनके दादा के भाई सादेह, सैदनाया जेल में हैं, जो कि एक कुख्यात सैन्य परिसर है, जहां सीरियाई सरकार के विरोधियों को रखा जाता है.

परिवार को उम्मीद है कि डीएनए टेस्ट के ज़रिए ये साबित किया जा सकेगा कि वो शख़्स उनका लापता रिश्तेदार है.

अब डीएनए टेस्ट पर उम्मीद टिकी

सादेह ने बीबीसी को बताया, “हम जॉर्डन (जहां लापता शख़्स है) में टेस्ट के नतीजे भेजेंगे और मेरे दादा, जो काफरौन सादेह गांव में हैं, उनसे सैंपल लिया जाएगा.”

उन्होंने कहा, “मेरे दादा को बड़ा सुकून मिलेगा अगर उनका भाई मिल जाता है.”

जॉर्डन के पूर्व श्रम मंत्री निदाल अल-बतायनेह, जो उस शख़्स के जॉर्डन पहुंचने के बाद उसके साथ थे, उनका कहना है कि उन्हें कई कॉल आए, जिनमें लोगों ने रिहा हुए व्यक्ति को अपना रिश्तेदार बताया.

निदाल ने उन सभी परिवारों से अपने डीएनए टेस्ट के नतीजे भेजने के लिए कहा है, जिन्हें लगता है कि वो शख़्स उनका रिश्तेदार हो सकता है.

इसी बीच जॉर्डन में रहने वाले कासिम बश्तावी और उनके परिवार को लगता है कि वो शख़्स उनका चचेरा भाई अहमद हो सकता है.

बश्तावी ने बीबीसी को बताया कि उनके चचेरे भाई एक फ़लस्तीनी लड़ाके थे, जिन्हें लेबनान से अगवा कर सीरिया भेज दिया गया था.

बश्तावी ने कहा कि साल 1995 में जेल से रिहा हुआ एक क़ैदी उनके परिवार के पास आया और उसने बताया कि अहमद सैदनाया जेल में हैं. इसके बाद उन्होंने जेल में उस शख़्स से बात करने की कोशिश की लेकिन सीरियाई सुरक्षा बलों ने उन्हें धमकी दी.

बश्तावी परिवार भी डीएनए टेस्ट कराने की योजना बना रहा है, ताकि ये पता चल सके कि वो व्यक्ति उनके लापता रिश्तेदार हैं या नहीं.

‘हम ऊपरवाले से मदद की उम्मीद कर रहे हैं’

अल-बतायनेह परिवार के लिए ये निराशा का समय है, क्योंकि डीएनए टेस्ट से ये साबित हो गया कि रिहा हुए क़ैदी का उनके परिवार से कोई संबंध नहीं है.

ओसामा के भाई मोहम्मद अल-बतायनेह ने बीबीसी से कहा, “हम कुछ नहीं कर सकते और हम ऊपरवाले से मदद की उम्मीद कर रहे हैं.”

परिवार ने कहा कि पिता ने अपने बेटे के बारे में जानकारी पाने के लिए हर संभव कोशिश की, जबकि मां ने दुख के कारण अपनी आंखों की रोशनी खो दी और कुछ साल पहले उनका निधन हो गया.

मोहम्मद अल-बतायनेह ने कहा, ”उसकी गिरफ्तारी के बाद से, हमने उसकी तलाश कभी बंद नहीं की और हम सीरिया में लोगों से उसके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वो ज़िंदा है या नहीं.”

उन्होंने कहा कि मीडिया में सैदनाया जेल में शवों को एसिड में गला देने की ख़बरें उन्हें परेशान कर रही हैं.

लेकिन अब भी परिवार के लोगों ने उम्मीद नहीं छोड़ी है. वो अपने बेटे की तलाश जारी रखने की योजनाएं बना रहे हैं.

============

हुसाम असाल
पदनाम,बीबीसी अरबी सेवा, अम्मान से

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *