उत्तर प्रदेश राज्य

झांसी : हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव की जेल बदलने से नाराज़ उसके बेटों ने जेलर के हाथ-पैर तोड़ दिए!

झांसी।झांसी में हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव की जेल बदलने से नाराज उसके बेटों ने शनिवार को रेलवे स्टेशन जाते जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों एवं सरिया से उनके हाथ-पैर तोड़ दिए और पिस्टल लहराते हुए वहां से भाग निकले।

घायल जेलर को पहले जिला अस्पताल और फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। एसपी (सिटी) ज्ञानेंद्र सिंह ने भी मामले की जांच की। घायल जेलर की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर के दो पुत्रों समेत अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

शनिवार दोपहर जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता अपने सरकारी आवास से रेलवे स्टेशन जाने के लिए ऑटो से रवाना हुए थे। इलाहाबाद बैंक तिराहा होते हुए दोपहर करीब 12:30 बजे जब वह डीआरएम कार्यालय के पास पहुंचे, पीछे से आए कार सवारों ने ऑटो रुकवा लिया। कार सवारों ने जेलर कस्तूरी लाल को ऑटो से घसीट लिया और लात-घूंसों से पीटना शुरू कर दिया। लाठी-डंडों से पीटकर उनके हाथ-पैर तोड़ दिए। ऑटो में उनके साथ चल रहा सिपाही उन्हें बचाने दौड़ा तो उसे भी पीटा। मारपीट देख आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर पिस्टल लहराते हुए भाग गए।

जेलर पर प्राणघातक हमले की जानकारी होने पर पुलिस अफसरों में अफरातफरी मच गई। उनको तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद उनको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह, सीओ रामवीर सिंह एवं थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह भी घटना स्थल और अस्पताल पहुंचे।

एसपी सिटी के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर कमलेश यादव को झांसी से हमीरपुर जेल भेजने से नाराज होकर उसके बेटे अमित एवं सुमित ने अपने साथियों के साथ मिलकर जेलर पर हमला किया। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे
जेलर कस्तूरी लाल गुप्ता पिछले दो साल से झांसी में तैनात हैं। वरिष्ठ जेल अधीक्षक विनोद कुमार के मुताबिक हैदराबाद में 16 से 20 दिसंबर तक जेलर कस्तूरी गुप्ता की जेल सुधार को लेकर ट्रेनिंग थी। उसमें हिस्सा लेने के लिए ही वह जा रहे थे। इसी दौरान उन पर प्राणघातक हमला हुआ। बदमाशों ने लाठी-डंडों से बुरी तरह मारपीट करके हाथ और पैर तोड़ दिए। मारपीट में उनके हाथ और पैर में तीन जगह फ्रैक्चर मिले।

हिस्ट्रीशीटर कमलेश पर दर्ज हैं 38 दर्ज
प्रेमनगर के पुलिया नंबर नौ निवासी कमलेश यादव हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। उसके ऊपर हत्या, लूट, डकैती समेत अन्य कई आरोप में 38 मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं। पिछले डेढ़ साल से वह जेल में बंद है। हालांकि, अभी तक उसे किसी मामले में सजा नहीं सुनाई गई। एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह के मुताबिक जेलर के बयान के आधार पर हिस्ट्रीशीटर कमलेश के दोनों बेटों पर रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले की छानबीन कराई जा रही है।