दुनिया

सीरिया में आतंकवाद और तब्दीलियों से इराक़ की सुरक्षा को भी ख़तरा है : ईरान के विदेशमंत्री

पार्सटुडे- ईरान के विदेशमंत्री ने कहा कि सीरिया में हालिया घटनाक्रम इस देश तक सीमित नहीं रहेगा। उनका कहना था: सीरिया में आतंकवाद और तब्दीलियों से इराक़ की सुरक्षा को भी ख़तरा है।

ईरान के विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची ने इराक़ी चैनल अल-शरक़िया से बातचीत में कहा कि पश्चिम एशिया में तेज़ी से परिवर्तन हो रहा है जिससे कई सवाल पैदा होते हैं।

पार्सटुडे के अनुसार, इराक़ची ने कहा: ग़ज़ा के बाद, वे लेबनान और फिर सीरिया आए, मैं समझता हूं, यह मामला सीरिया तक नहीं रुकेगा और पूरा क्षेत्र ख़तरों का सामना कर रहा है।

ईरान के विदेश मंत्री ने कहा: सीरिया से पहले तक, ख़तरे ज़ायोनी शासन तक ही सीमित थे, लेकिन अब तकफ़ीरी आतंकवादी ग्रुप्स का खतरा भी बढ़ गया है और उल्लेखनीय है कि सीरिया में इन सशस्त्र समूहों को संयुक्त राष्ट्र संघ में आतंकवादी गुटों के रूप में पहचाना और बताया गया है।

श्री इराक़ची ने कहा कि अब जो देश आतंकवाद से लड़ने का दावा करते हैं वे या तो चुप हैं या आतंकवादियों का समर्थन कर रहे हैं। उनका कहना था: उनके अनुसार, आतंकवाद दो प्रकार के होते हैं, अच्छा और बुरा, अगर यह आतंकवाद उनके लक्ष्यों के अनुरूप है, तो वे इसका समर्थन करते हैं और उसका भरपूर साथ देते हैं और यदि यह उनके हितों के ख़िलाफ़ है, तो वे उससे लड़ते हैं ।

ईरान के विदेशमंत्री ने यह भी कहा कि बूकमाल के हालात, सीरिया में स्थिति को जटिल बनाता है। उनका कहना था: क्रॉसिंग को बंद करने से ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा और प्रतिरोधकर्ता गुटों को पता है कि उन्हें क्या करना है।

श्री इराक़ची ने कहा: कभी-कभी आतंकवाद को जड़ से ही ख़त्म कर देना चाहिए और कभी-कभी इससे सीमाओं पर ही निपटना चाहिए, ऐसा करने के अलग-अलग तरीक़े हैं।