पार्सटुडे- सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने संयुक्त अरब इमारात के प्रमुख मोहम्मद बिन ज़ायेद आले नहयान से टेलीफ़ोनी वार्ता में आतंकवादी गुटों और उनके समर्थकों से मुक़ाबले और इसी प्रकार सीरिया की शांति व सुरक्षा और सीरिया की संप्रभुता पर बल दिया।
अरब संघ द्वारा सीरिया की संप्रभुता पर बल दिया जाना, सीरिया के राष्ट्रपति का संयुक्त अरब इमारात के प्रमुख और इराक़ी प्रधानमंत्री से टेलीफ़ोनी वार्ता और ईरानी विदेशमंत्री की सीरिया यात्रा, इस देश के हालिया डिप्लोमैटिक परिवर्तन हैं जिनका हम इस ख़बर में उल्लेख करेंगे।
अरब संघः सीरिया की घटनायें आतंकवादियों के कृत्यों का परिणाम हैं
सीरिया में आतंकवादी गुटों के दोबारा सक्रिय हो जाने पर प्रतिक्रिया जताते हुए अरब संघ ने शनिवार को एक बयान जारी किया जिसमें सीरिया की संप्रभुता की रक्षा व सम्मान पर बल दिया गया है।
आतंकवादी गुटों ने बुधवार की सुबह कुछ देशों के समर्थन और ताज़ा दम विदेशी लड़ाकों के सीरिया में आने के बाद बड़े पैमाने पर सीरिया के उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में सीरियाई सेना के ठिकानों पर हमला किया।
अरब संघ ने अपने बयान में बल देकर कहा है कि सीरिया में होने वाली घटनायें विभिन्न घटनाओं का स्रोत व कारण बन सकती हैं कि उनमें से एक सीमाओं पर संभावित अराजकता व अशांति का उत्पन्न किया जाना है और इस अशांति का प्रयोग आतंकवादी गुट अपनी गतिविधियों के आरंभ के लिए कर सकते हैं।
बश्शार असदः सीरिया अपने घटकों के सहयोग से आतंकवादी गुटों का दमन कर रहा है
सीरिया के राष्ट्रपति बश्शार असद ने शनिवार को संयुक्त अरब इमारात के प्रमुख से टेलीफ़ोनी वार्ता में सीरिया की सुरक्षा और संप्रभुता पर बल दिया है। बश्शार असद ने इस टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि सीरिया अपने दोस्तों और घटकों की मदद से आतंकवादी गुटों का दमन कर सकता है यद्यपि आतंकवादियों ने बड़ा हमला किया है।
सीरिया के राष्ट्रपति ने इसी प्रकार शनिवार को इराक़ी प्रधानमंत्री से भी टेलीफ़ोनी वार्ता की और इस टेलीफ़ोनी वार्ता में संयुक्त रूप से आतंकवाद से मुक़ाबले पर बल दिया।
इराक़ी प्रधानमंत्री मोहम्मद शिया अस्सूदानी ने इस टेलीफ़ोनी वार्ता में समस्त आतंकवादी गुटों से मुक़ाबले में हर प्रकार की ज़रूरी सहायता हेतु इराक़ की तत्परता की घोषणा की।
आतंकवादी गतिविधियों का आरंभ पश्चिम एशिया को असुरक्षित व अशांत बनाने हेतु अमेरिका और ज़ायोनी सरकार की योजना है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बक़ाई ने शनिवार की रात को बताया कि क्षेत्र में होने वाले परिवर्तनों के संबंध में ईरान के विदेशमंत्री सैयद अब्बास इराक़ची कई देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता इस्माईल बक़ाई के कथनानुसार ईरान के विदेशमंत्री सीरियाई अधिकारियों से वार्ता के लिए रविवार को दमिश्क की यात्रा पर जायेंगे और वह वहां से तुर्की के अंकारा नगर की यात्रा पर जायेंगे और तुर्क अधिकारियों से विचारों के आदान- प्रदान के बाद अगली यात्रा पर रवाना हो जायेंगे।
ईरान के विदेशमंत्री सैय्यद अब्बास इराक़ची ने शनिवार को अपने रूसी समकक्ष सरगेई लावरोफ़ के साथ टेलीफ़ोनी वार्ता में कहा कि सीरिया में आतंकवादी गुटों की हालिया गतिविधियां पश्चिम एशिया को अशांत बनाने हेतु ज़ायोनी सरकार और अमेरिकी नीतियों व षडयंत्रों का भाग हैं।
हिब्रू भाषी संचार माध्यमः ट्रंप, तुर्किये और इस्राईल सीरिया संकट के सूत्राधार हैं।
ज़ायोनी समाचार पत्र मआरियो ने अमेरिका- अरब संबंधों की राष्ट्रीय परिषद के एक विशेषज्ञ के हवाले से एलान किया है कि सीरिया संकट के पीछे ट्रम्प, तुर्किये और इस्राईल का हाथ है। इस विशेषज्ञ की घोषणा के अनुसार इस हमले को आरंभ करने के लिए कई महीने पहले से काम आरंभ हो चुका था।
Zlatti71
@Zlatti_71
🇷🇺🔥🇸🇾 Large columns of military equipment carrying Shiite fighters are moving toward the Syrian border from Iraq.
▪️ These are pro-Iranian Popular Mobilization Forces (including “Kata’ib Hezbollah”)—Shiite paramilitary formations created in Iraq to combat ISIS.
▪️ They have previously participated in the war against militant groups in Syria on the side of Assad.
– RVvoenkor