देश

डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) का डायरेक्टर नियुक्त किया!

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय मूल के काश पटेल को फेडरल ब्यूरो ऑफ़ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) का डायरेक्टर नियुक्त किया है.

अपने आधिकारिक ट्रूथ सोशल अकाउंट पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने कहा, “मैं यह घोषणा करते हुए फ़ख़्र महसूस कर रहा हूं कि कश्यप ‘काश’ पटेल एफबीआई के अगले डायरेक्टर होंगे.”

ट्रंप ने लिखा, “काश एक बेहतरीन वकील, जांचकर्ता और अमेरिका फर्स्ट को मानने वाले योद्धा हैं. उन्होंने अपने करियर के दौरान भ्रष्टाचार को उजागर करने, न्याय की रक्षा करने और अमेरिकी लोगों का बचाव करने में समय बिताया है.”

ट्रंप ने कहा, “काश ने मेरे पहले कार्यकाल के दौरान बेहतरीन काम किया.”

काश पटेल ने इंटेलिजेंस कम्युनिटी और यूएस स्पेशल ऑपरेशन फोर्स के लिए संवेदनशील कार्यक्रमों की देखरेख की है.

उन्होंने दुनिया भर में इंटेलिजेंस और काउंटर टेररिज्म को अरबों डॉलर फंड करने वाले क़ानून को बनाने में भी मदद की है.

काश पटेल ने अपना करियर एक वकील के रूप में शुरू किया, जहां उन्होंने हत्या, ड्रग्स से लेकर पेचीदा वित्तीय अपराधों के मामलों में अदालतों में जिरह की.

काश पटेल भारतीय प्रवासी के बेटे हैं. उनकी पूरी कहानी जानने के लिए यहां क्लिक करें.