उत्तर प्रदेश राज्य

गाज़ीपुर : दुल्हन बनी युवती चौथी बार शादी करके रेलवे स्टेशन से दूल्हे को छो़ड़कर फ़रार हुई….

गाजीपुर।

पुलिस ने लुटेरी दुल्हन और उसके गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक दुल्हन बनी युवती चौथी बार शादी करके रेलवे स्टेशन से दूल्हे को छो़ड़कर फरार हुई।

ये लोग फर्जी आधार कार्ड तैयार करवाकर जरूरतमंद को अपने झांसे में फंसाते थे और फिर उनसे रुपये, जेवर आदि लेकर शादी कराते। योजना के तहत रेलवे स्टेशन तक दूल्हा-दुल्हन को पहुंचाते, जहां से बहाना बनाकर दुल्हन फरार हो जाती।