उत्तर प्रदेश राज्य

गोरखपुर : देवी के दर्शन कर पति के साथ वापस लौट रही विवाहिता को….

गोरखपुर।तरकुलहा देवी के दर्शन कर पति के साथ वापस लौट रही विवाहिता को खोराबार के जंगल सीकरी बाईपास के पास से चार पहिया सवार युवक लेकर फरार हो गए। इस मामले में विवाहिता के पिता ने खोराबार थाने में तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस विवाहिता की तलाश में जुटी गई।

विवाहिता के पिता ने तहरीर में लिखा है कि शनिवार सुबह बेटी पति के साथ बाइक से तरकुलहा माता मंदिर दर्शन करने के लिए गई थी। दोपहर बाद वापस घर लौटते समय वह जंगल सिकरी बाईपास पर पहुंची, वहां पति ने किसी काम से गाड़ी रोक दी। वहां पहले से खड़ी चारपहिया गाड़ी में सवार युवकों ने बेटी को बैठाकर मोतीराम अड्डा की तरफ फरार हो गए।

खोराबार थाने की पुलिस का कहना है कि युवती की 20 नवंबर को खोराबार इलाके के एक युवक से शादी हुई थी। परिजनों का कहना है कि शादी के बाद ससुराल आकर वह किसी युवक से मोबाइल पर बात करती थी। उसे मना भी किया जाता था। शनिवार को भी वह किसी युवक से बात कर रही थी। तभी एक चार पहिया गाड़ी आई, उसमें बैठकर वह निकल गई।