विशेष

यह चित्रकूट का बालाजी मंदिर है, इस मंदिर का निर्माण महान मुग़ल शासक औरंगज़ेब ने करवाया था!

Awesh Tiwari
@awesh29
यह चित्रकूट का बालाजी मंदिर है। इस मंदिर का निर्माण मुगल शासक औरंगज़ेब ने करवाया था और वहां के पुजारी महंत बालक दास के नाम एक फरमान जारी किया।

इस फरमान के तहत मंदिर को औरंगज़ेब का शाही संरक्षण मिला।रख-रखाव के लिए पास के आठ गांव मंदिर की जागीर में लिख दिए गए, जहां से महंत लगान ले सकते थे।

बकौल हिंदुस्तान टाइम्स ये गांव आज के इलाहाबाद ज़िले के हमुठा, चित्रकूट, रोदरा, सरया, मदरी, जारवा और दोहरिया हैं. फरमान के हिसाब से मंदिर को 330 बीघे ज़मीन हमेशा के लिए लिए मिल गई, वो भी टैक्स फ्री।

पास के बाज़ारों से वसूल करके मंदिर को उस ज़माने का एक रुपया रोज़ देने की बात भी फरमान में लिखी हुई है। इस फरमान की तस्वीर भी मैने लगाई है। जिस फरमान पर औरंगज़ेब के रेवेन्यू मंत्री सआदत खां की सील लगी हुई है और इसे बहरमंद खां नाम के कातिब ने लिखा है।

अब सवाल खड़ा होता है कि हिंदुओं को उस मंदिर में पूजा अर्चना करनी चाहिए या नहीं जिसे औरंगजेब ने बनवाया? मैं पशोपेश में हूं भक्त कोई रास्ता बताएं।

Shahin Anwar
@A21674395Anwar

आवेश तिवारी जी हज़रत औरंगजेब जैसा न्यायप्रिय शासक अब तक के इतिहास में नहीं है।
हिन्दुस्तान के बादशाह होने के बाबजूद वे अपना जीवन-यापन टोपी बना एवं किताबें लिख कर उन पैसों से करतें थे।
जनता के पैसों का ग़लत इस्तेमाल किए जाने पर उन्होंने अपने बाप को मरने तक उम्र क़ैद की सज़ा दी..

Shilpa Patil
@shilpatil07

अगर भक्तों को पता चला के मंदिर औरंगजेब द्वारा निर्मित किया गया है तो वे मंदिर को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं होंगे। वर्तमान हालात को देखते हुए, यदि यह मस्जिद होती, तो भक्त खुदाई करने के लिए चल पड़ते।

Wg Cdr Anuma Acharya (Retd)
@AnumaVidisha
एक अड़ानी को बचाने की पूरी कोशिश में लोगों का ध्यान भटकाने के लिये पूरे देश को सांप्रदायिक आग लगा देगी BJP!

हाँ, ‘BJP’ ही लिखा. आज के दौर में संसद से लेकर न्यायपालिका तक, एजेंसियों से लेकर इंस्टीट्यूशंस तक सिर्फ़ BJP का ही बोलबाला है. सारी संस्थाएँ अब BJP का एक्सटेंशन ही प्रतीत हो रही हैं.

डिस्क्लेमर : पोस्ट सोशल मीडिया X से प्राप्त हैं, लेखक के निजी विचार हैं, तीसरी जंग का कोई सरोकार नहीं है