देश

बेटी बचाओ….मेरी कोई नहीं सुन रहा, फिर ज़िला कलेक्टर को प्रार्थना पत्र लिखा उन्होंने भी कुछ सुनवाई नहीं की : बांसवाड़ा राजस्थान से धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी
लोकेशन बांसवाड़ा 9783421590

4 अक्टूबर को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चिड़ियवासा में कला महोत्सव का कार्यक्रम हुआ था वहां मैं पार्टिसिपेट लिया था इनाम वितरण होने के बाद मैं जज मैडम को पूछने के लिए गई कि मैं कौन से सुर पर गलत हूं ताकि आगे में उसका सुधार कर पाऊं तो ऐपीसी धर्मेंद्र चारण जी ने बेटा इधर आ मैं बताता हूं मैंने उनसे कहा कि मुझे जज मेम से मिलना है उन्होंने बोला क्यों कंप्लेंट करनी है जा कर दे कंप्लेंट मुख्यमंत्री को करनी है तो भी जिला कलेक्टर को करनी है तो भी ‌और मुझे गलत व्यवहार से बात की और मैं ऑनलाइन कंप्लेंट भी की थी कंप्लेंट नंबर 181 पर कंप्लेंट की थी कंप्लेंट नंबर 1024083208943 और 112408321221715 और 102408320894384 मैंने ऐसी ऐसी चार कंप्लेंट कर चुकी हूं मेरे कोई नहीं सुन रहा फिर भी मेरी कोई नहीं सुन रहा फिर मैं जिला कलेक्टर को भी प्रार्थना पत्र लिखा था ज़न सुनवाई के लिए उन्होंने भी कुछ सुनवाई नहीं की शिक्षा विभाग द्वारा भी मेरा कोई बयान नहीं लिया गया आखिर हम आम नागरिक की कौन सुनेगा तो मैं चाहती हूं कि मीडिया द्वारा मुझे कुछ सुनवाई मिले