दुनिया

ज़ायोनी सरकार के समस्त आतंकवादी और अपराधी सरगनाओं पर मुक़द्दमा चलाया जाना चाहिये : सर्वोच्च नेता ईरान

पार्सटुडे- ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के कार्यालय ने हिब्रू भाषा में सोशल साइट “एक्स” पर इस्लामी क्रांति के नेता के एक जुमले को प्रकाशित किया है।

ईरान की इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के कार्यालय ने हिब्रू भाषा में सोशल साइट “एक्स” पर इस्लामी क्रांति के नेता के उस वाक्य पर बल दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ज़ायोनी सरकार के समस्त आतंकवादी और अपराधी सरगनाओं पर मुक़द्दमा चलाया जाना चाहिये।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार हिब्रू भाषा में एक्स पर इस्लामी क्रांति के सर्वोच्च नेता के पेज अकाउंट में आया है कि ज़ायोनी सरकार के समस्त आतंकवादी राजनीतिक, सैनिक और अपराधी सरगनाओं पर मुक़द्दमा चलाया जाना चाहिये।

इससे पहले हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय अदालत (आईसीसी)ने गुरूवार को अपने एक एतिहासिक निर्णय में ज़ायोनी प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू और पूर्वयुद्धमंत्री योआव गैलेंट की भर्त्सना की और इन दोनों को गिरफ़्तार करके उन पर मुक़द्दमा चलाये जाने का आदेश जारी किया है। इन दोनों पर ग़ज़ा में युद्धापराध का आरोप है।