मध्य प्रदेश राज्य

मध्य प्रदेश : बीजेपी नेता की सगाई में महिला शिक्षक ने हंगामा किया, बीजेपी नेता ने अपने दोस्त के क़मरे पर ले जाकर महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाएं!

भोपाल। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सोहागपुरे की शादी होते-होते रह गई। एक महिला शिक्षक ने भूपेंद्र की सगाई में पहुंचकर हंगामा किया और उन पर दुष्कर्म करने समेत अन्य गंभीर आरोप लगाए। महिला शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने, जान से मारने की धमकी देने और जातिगत अपमान करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि वह माध्यमिक शिक्षक है। साल 2008 में वह एक निजी कॉलेज से बीएड कर रही थी, भूपेंद्र सोहागपुरे भी मेरे साथ ही पड़ता था। इस दौरान भूपेंद्र ने मुझसे प्रपोज किया, लेकिन मैंने मना कर दिया। वह तीन साल तक मुझसे कई बार प्यार का इतहार करता रहा, बात करने के लिए दबाव बनाया, लेकिन मैंने हर बार मना कर दिया। करीब चार साल बाद 17 दिसंबर 2012 को उसका प्रपोजल मैंने एक्सपेट कर लिया, इस दौरान भूपेंद्र ने मुझसे शादी का वादा किया।

वाद कर कई बार बनाए संबंध

पीड़िता ने बताया कि साल 2013 से 2020 के बीच में सिंगरौली जिले के एक स्कूल में पदस्थ रही। इस दौरान जब वह घर आई तो भूपेंद्र ने अपने एक दोस्त के कमरे पर ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं। वह हर बार संबंध बनाता और शादी करने की बात को टालता रहता। अगस्त 2020 में मेरे बालाघाट ट्रांसफर के बाद भी यही सिलसिला चलता रहा। भूपेंद्र यहां मेरे किराए के कमरे पर आता और शारीरिक संबंध बनाता। इस बीच मुझे भूपेंद्र के किसी अन्य महिला के साथ संबंध होने की जानकारी मिली, लेकिन उसने उसे (अन्य लड़की) अपनी रिश्तेदार बताया। साथ ही मुझे जातिगत रूप से अपमानित कर भूपेंद्र ने कहा- मैं भाजयुमो जिलाध्यक्ष हूं, तुमसे शादी करने से मेरी बदनामी होगी। हालांकि, बाद में उसने मुझसे शादी के लिए अपने घर बात करने को कहा। उनसे बात करने के बाद फरवरी 2024 को भूपेंद्र मेरे घर आया और मुझ पर गंभीर आरोप लगाते हुए शादी करने से मना कर दिया। हालांकि, मुझे भरोसा था कि वह मुझसे ही शादी करेगा।

सगाई में पहुंची प्रेमिका

पीड़िता ने बताया कि इस बीच 16 नवंबर को मुझ पता चला कि भूपेंद्र की शादी होने वाली है। मैं वहां पहुंची तो सगाई का कार्यक्रम चल रहा था, मैंने कॉल कर पुलिस को बुलाया। पुलिस ने थाने जाकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा। 17 नवंबर की को पुलिस ने पीड़ित शिक्षिका की शिकायत पर केस दर्ज किया। महिला थाना प्रभारी सोनाली ढोक के अनुसार भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया है।

शादी टली, पद भी खतरे में

इधर, भूपेंद्र सोहागपुरे के खिलाफ दुष्कर्म समेत अन्य गंभीर आरोप में केस दर्ज होने के बाद उसकी शादी को टाल दिया गया। अब भूपेंद्र का पद भी खतरे में पढ़ गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष रामकिशोर कावरे ने कहा कि मामले को लेकर चर्चा की जाएगी, उसके बाद ही कुछ फैसला लिया जाएगा।