विशेष

‘ख़ुदा का बंदा’ 🙏🏻झांसी हादसे में याकूब ने कई बच्चों को बचाया, लेकिन उनकी दोनों बेटियां नहीं बचीं!

NDTV India

@ndtvindia
‘ख़ुदा का बंदा’ 🙏🏻

झांसी हादसे में कई परिवारों के चिराग बुझ गए. हादसे के समय कई लोग बच्चों की जान बचाने में जुट गए. याकूब मंसूरी ने भी अपनी जान पर खेलकर कई बच्चों की जान बचाई, लेकिन अपनी दो बेटियों को नहीं बचा सके. याकूब की दो जुड़वां बेटियों का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा था. हादसे के दौरान याकूब खिड़की तोड़कर कमरे में घुसे और कई बच्चों को बचाया. लेकिन इस दौरान उन्हें उनकी दोनों बेटियां नहीं मिली.