देश

झारखंड : हर ग़रीब परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा, 10 लाख युवक-युवतियों को रोज़गार, मैया सम्मान योजना के अंतर्गत हम 2500 रुपये देंगे : मल्लिकार्जुन खड़गे

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार में रांची के खिजरी में जनता को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, “इंडिया गठबंधन सरकार आपको अभी मैया सम्मान योजना के अंतर्गत 1000 रुपये दे रही है. दिसंबर से हम 2500 रुपये देंगे.

“अगले महीने से हमारी माताओं को 2500 रुपये मिलेगा. इसलिए, आप इंडिया गंठबंधन सरकार को फिर से हूकूमत में लाओ.”

“हर एक को 5 किलो राशन की जगह 7 किलो राशन दिया जाएगा. हर गरीब परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर मिलेगा.”

“झारखंड के 10 लाख युवक-युवतियों को रोजगार दिलाने की पूरी-पूरी कोशिश की जाएगी और उनको रोज़गार देंगे.”

उन्होंने ये भी कहा, “हम परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना को 15 लाख तक बढ़ाएंगे. किसानों को दी जाने वाली धान की एमएसपी 2400 रुपये हैं, हम उसको 3200 रुपये करके दिखाएंगे.”

दरअसल, परिवार स्वास्थ्य बीमा योजना इसके लाभार्थियों को बिना किसी अग्रिम भुगतान के तय किए गए अस्पतालों में इलाज करवाने की सुविधा देती है.

झारखंड में विधानसभा चुनाव के तहत पहले चरण में 43 सीटों पर मतदान हो चुका है. 20 नवंबर को 38 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान होगा.

23 नवंबर को झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.