रणजी ट्रॉफ़ी फ़ाइनल की दूसरी पारी में जब सरफ़राज़ ख़ान बल्लेबाज़ी करने के लिए उतरेंगे तो उनका इरादा ज़्यादा से ज़्यादा रन बटोरने पर होगा.
24 साल के इस युवा बल्लेबाज़ ने पहली पारी में 134 रनों की पारी खेली थी जिस कारण मुंबई 374 रनों के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा. हालांकि मध्य प्रदेश के बल्लेबाज़ों ने पहली पारी में इस स्कोर को बौना साबित कर दिखाया.
लेकिन सरफ़राज़ ख़ान का बल्ला पूरे सीज़न में बोलता नज़र आया है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनकी बल्लेबाज़ी का औसत 82.83 है. इससे बेहतर रिकॉर्ड क्रिकेट की दुनिया में केवल एक बल्लेबाज़ का है और वो बल्लेबाज़ हैं ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन.
ब्रैडमैन ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 95.14 की औसत से रन बनाए थे. फर्स्ट क्लास में 2000 से ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों में सरफ़राज़ ख़ान, ब्रैडमैन के बाद दूसरे स्थान पर हैं. करियर के शुरुआती दिनों में ऐसी उपलब्धि हासिल करने करिश्मे से कम नहीं है.
सर डॉन ब्रैडमैन के बाद सरफराज खान दूसरा ऐसा बल्लेबाज है जो फर्स्ट क्लास क्रिकेट में इतनी जबरदस्त 82 प्लस एवरेज से 2000 से ऊपर रन बनाए है…! pic.twitter.com/cHUyeba7pW
— Raihan khan 🇮🇳 (@ExpressIslamic) June 25, 2022