यूपी में उपचुनाव को लेकर इस बार पार्टियां पोस्टर के माध्यम से एक-दूसरे पर वार कर रही हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को भाजपा का एक नया पोस्टर सामने आया है। इसमें लिखा गया कि ‘बटेंगे तो कटेंगे, अली नहीं बजरंगबली चाहिए, करहल से अयोध्या तक चाहिए, रावण नहीं राम चाहिए’।
इस पोस्टर पर ध्यान देने वाली विशेष बात यह है कि इसमें सीएम योगी की गुस्से से भरे चेहरे की तस्वीर लगाई गई है। इससे पहले के पोस्टरों में यह देखने को नहीं मिली। बताते चलें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘कटेंगे तो बटेंगे’ बयान को लेकर यूपी में पोस्टर वार शुरू हुई।
अलग-अलग पार्टियों ने दिए नारे
इसके बाद से लगभग हर दिन अलग-अलग पार्टियां अलग-अलग पोस्टर लगा रही हैं। इसमें कई तरह के नारे लिखकर एक-दूसरे को घेरा जा रहा है। ‘कटेंगे तो बटेंगे’ के बयान पर सपा ने जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ का नारा दिया है। वहीं बसपा ने नारा दिया कि ‘बसपा से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे और सुरक्षित रहेंगे’।
सपा ने लिखा- ‘अखिलेश का फियर है, भाजपा का अंत नियर है’
इससे पहले मंगलवार को सुबह ही अमेठी में समाजवादी पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष गुंजन सिंह ने अंबेडकर तिराहे पर यह पोस्टर लगाया है। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को 27 का सत्ताधीश बताया। पोस्टर में लिखा है कि ‘अखिलेश का फियर है, भाजपा का अंत नियर है’। इसके अलावा ‘जितना चुनाव टालोगे, उतना बुरा हारोगे’ के नारे को देहराया गया है।