उत्तर प्रदेश राज्य

बिजनौर : सड़क हादसों में चार लोगों की मौत!

बिजनौर।मेरठ-पौड़ी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार फॉर्च्यूनर कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। कार सवार दो युवकों दिल्ली निवासी साजिद और बिजनौर के झालू निवासी अनस (22) की मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उधर, बिजनौर बाईपास पर एक ट्रक ने मुजफ्फरनगर निवासी बाइक सवार किशोर को कुचल दिया। वहीं, नहटौर में भी ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

सोमवार को दिल्ली के रोहिणीनगर बी-2, 153 सेक्टर 17 निवासी साजिद (23) पुत्र अलाउद्दीन अपनी फॉर्च्यूनर कार लेकर मौसा के घर झालू आया था। शाम के वक्त साजिद अपने मौसेरे भाई जैनुल (22) पुत्र शमीम और उसके दोस्त अनस (22) पुत्र इरशाद निवासीगण झालू के संग बिजनौर में किसी रेस्टोरेंट में खाना खाने आए थे। कार सवार तीनों दोस्त रात में करीब साढ़े 11 बजे नजीबाबाद की ओर से बिजनौर लौट रहे थे। रास्ते में एक कार शोरुम के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक से उनकी कार टकरा गई। हादसे में कार में सवार साजिद और अनस की मौत हो गई। जैनुल कार चला रहा था, जोकि गंभीर रूप से घायल है। उसे मेरठ रेफर किया गया है।

मंगलवार सुबह नौ बजे बिजनौर में चक्कर रोड पर एचपी गैस एजेंसी के निकट बाइक सवार देवांश (17) पुत्र अमित निवासी भोपा मुजफ्फरनगर हाल निवासी आदोपुर को ट्रक ने कुचल दिया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। देवांश पिछले पांच सालों से अपनी मां और छोटे भाई के संग आदोपुर में किराए पर रहता था। देवांश ने एक निजी अस्पताल में कैंटीन खोल रखी थी।

उधर, नहटौर में ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार मुकर्रमपुर निवासी गणेश (28) पुत्र वीरेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर उसे बिजनौर के एक अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद आरोपी चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया। मृतक के पिता वीरेंद्र सिंह ने तहरीर दी है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।