दुनिया

ईरान के ख़िलाफ़ सैनिक हमला करने का साहस इस्राईल के अंदर नहीं है, इस्राईल के पास कोई सैनिक विकल्प नहीं है : एहूद ओलमर्ट, पूर्व जायोनी प्रधानमंत्री

जायोनी शासन के पूर्व प्रधानमंत्री एहूद ओलमर्ट ने कहा है कि ईरान के बारे में नेतनयाहू की बातें खोखली और उनमें कोई दम नहीं हैं

समाचार एजेन्सी इर्ना ने अलमयादीन के हवाले से बताया है कि एहूद ओलमर्ट ने कहा कि नेतनयाहू ने ईरान के बारे में खोखली बातें कहीं हैं, इस्राईल के पास ईरान के खिलाफ कोई सैनिक विकल्प नहीं है। इस्राईल के पूर्व प्रधानमंत्री बिन यामिन नेतनयाहू ने गत रात्रि ईरान के खिलाफ ताकत इस्तेमाल करने की बात करते हुए कहा कि मैंने जो बाइडेन से कहा है कि ईरान को परमाणु हथियारों से रोकने के लिए उस पर हमला करने की ज़रूरत है।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति ने उनसे कहा है कि आर्थिक परिवेष्टन यहां तक कि तेहरान के खिलाफ एक सैन्य गठजोड़ भी काफी नहीं है। इसी प्रकार नेतनयाहू ने दावा किया कि ईरान के साथ परमाणु समझौता करके या परमाणु समझौते के बिना उसे रोकने के लिए सैन्य विकल्प होना चाहिये।

जायोनी शासन के पूर्व प्रधानमंत्री ऐसी स्थिति में ईरान के खिलाफ सैन्य विकल्प की बात कर रहे हैं जब उन्हें और उनके जैसा विचार रखने वालों को बहुत अच्छी तरह पता है कि ईरान के खिलाफ सैनिक हमला करके का साहस उनके आकाओं के अंदर भी नहीं है और अगर होता तो बहुत पहले ईरान पर हमला कर चुके होते परंतु उन्हें अपने अंजाम की पूरी और अच्छी जानकारी है इसलिए जायोनी अधिकारी वास्तविकताओं से आम जनमत का ध्यान हटाने के लिए इस प्रकार की गीदड़भभकियां और अर्थहीन बातें कभी- कभार करते रहते हैं।

ईरान ने जनरल कासिम सुलैमानी की शहादत के बाद इराक में अमेरिका की आधुनिकतम हथियारों से लैस एनुल असद छावनी पर मिसाइलों की वर्षा और जवाबी कार्यवाही करके बता दिया है कि वह हर अतिक्रमणकारी को अविस्मरणीय सबक सिखाने की ताकत रखता है और ईरानी अधिकारियों ने बारमबार कहा है कि अगर इस्राईल ने किसी प्रकार की मूर्खता की तो उसे मुंहतोड़ जबाब दिया जायेगा।