उत्तर प्रदेश राज्य

सनातन और भारत एक दूसरे के पूरक है, सनातन धर्म मज़बूत होगा तो भारत मज़बूत होगा : योगी आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में गुरुवार को कई विकास परियोजनाएं का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित किया.

उन्होंने कहा, “सनातन और भारत एक दूसरे के पूरक है. सनातन धर्म मज़बूत होगा तो भारत मज़बूत होगा. भारत मज़बूत होगा तो सनातन धर्म मज़बूत होगा. अगर इनमें से कोई भी कमज़ोर होता है तो मान कर चलिए दोनों कमज़ोर हो गए.”

“देश के दुश्मन सफल नहीं हो पा रहे तो विभेद पैदा करने का कार्य करते हैं. अफ़वाह पैदा करने का काम कर रहे है. गाली गलौच पर उतरकर कार्य कर रहे है. लेकिन अब जैसे को तैसे का जवाब देना ही पड़ेगा.”

“राम राज्य का मतलब बिना भेदभाव के शासन की योजना का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त होना. ना जाति के नाम पर भेदभाव, ना क्षेत्र के नाम पर, ना छुआछूत के नाम पर, ना अस्पृश्यता के नाम पर, ना अगड़े-पिछड़े के नाम पर.”

“कोई भेदभाव नहीं होता है और यहीं तो कार्य 10 वर्षों से प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने किया है. मकान मिलेगा सबको, राशन मिलेगा सबको.”