उत्तर प्रदेश राज्य

मुरादाबाद :मंगेतर से विवाद के बाद सिपाही ने पुलिस चौकी के भीतर ही खुद को गोली मार ली, सिपाही कपिल मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है!

TRUE STORY
@TrueStoryUP
मुरादाबाद में मंगेतर से हुए विवाद के बाद UP पुलिस के सिपाही ने पुलिस चौकी के भीतर ही खुद को गोली मार ली। सिपाही कपिल मूल रूप से मेरठ का रहने वाला है और उसकी पोस्टिंग मुरादाबाद में थी। आगामी 10 नवम्बर को उसकी रिंग सेरेमनी वंदना नाम क़ी महिला कांस्टेबल से तय हुई थी। वंदना भी कपिल के साथ ही तैनात है। जिस समय वारदात हुई तब वंदना भी साथ ही थी। कहा सुनी के बाद कपिल ने खुद को गोली मार ली।