मध्य प्रदेश राज्य

Guna Love Jihad Case : युवक मुस्लिम साजिद से शेखर बन गया, प्रेमिका के लिए अपना धर्म बदलकर हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली!

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में प्रेम प्रसंग का एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां, एक मुस्लिम युवक ने अपने प्यार और प्रेमिका के लिए अपना धर्म बदलकर उससे हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। अब युवक साजिद से शेखर बन गया। इस घटना के वीडियो हिंदू संगठन ने सोशल मीडिया पर वायरल किए हैं।

इंदौर से भाग गया था प्रेमी जोड़ा
जानकारी के मुताबिक, यह पूरा मामला गुना जिले का है। यहां रहने वाला मुस्लिम युवक साजिद और हिंदू युवती काजल इंदौर से एक साथ लापता हो गए थे। पुलिस ने दोनों को बीते शनिवार को राजस्थान से पकड़ा और गुना लाकर एसडीएम के समक्ष उनके बयान दर्ज कराए। बयान के दौरान युवती ने युवक के साथ रहने की जिद की। इस दौरान मौके पर युवती और युवक के परिजनों के साथ हिंदू संगठन के लोग भी मौजूद थे। उन्होंने युवक से कहा कि युवती तुम्हारे लिए धर्म परिवर्तन करने के लिए तैयार है, क्या तुम भी उसके लिए धर्म परिवर्तन कर सकते हो? इस बात पर साजिद धर्म बदलने के लिए तैयार हो गया। उसने शेखर बनकर हिंदू रीति-रिवाज से अपनी प्रेमिका काजल से शादी। सिंदूर से काजल की मांग भरी और मंगलसूत्र पहनाकर उससे शादी कर ली।

दअरसल, गुना की रहने वाली काजल और साजिद के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी परिजनों को लगी तो दूसरे धर्म का लड़का होने पर वे भड़क गए। उन्होंने अपनी बेटी काजल को लड़के से दूर रहने की समझाइश दी और उसे मौसी के पास इंदौर भेज दिया। इससे साजिद और काजल एक दूसरे से दूर हो गई। कुछ दिन पहले साजिद को जानकारी मिली की उसकी प्रेमिका काजल को उसके परिजनों ने इंदौर भेज दिया है। इसके बाद वह अपने दो दोस्तों के साथ इंदौर पहुंचा और काजल को लेकर भाग गया।

राजस्थान से पकड़कर गुना लाई पुलिस
काजल के लापता होने की जानकारी परिजनों को लगी तो उन्होंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों को तलाश शुरू की। इस दौरान उनके राजस्थान के बांरा जिले में होने की जानकारी मिली। पुलिस बांरा पहुंची और शनिवार को दोनों को लेकर गुना लौटी। दोनों एक साथ रहना चाहते थे, इसके बाद परिजनों और हिंदू संगठनों की मौजूदगी में साजिद धर्म बदलकर शेखर बन गया। हिंदू रीति-रिवाज से दोनों की शादी हुई। इस शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।