एम्स क्षेत्र में रहने वाली देवरानी और जेठानी को उनके गांव का ही एक युवक ब्लैकमेल कर रहा था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है।
पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि गांव का रहने वाला युवक ब्लैकमेल कर रहा है।
आरोपी ने कुछ अश्लील फोटो मोबाइल से खींचा है, उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करता है। मेरी देवरानी की भी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। आरोप लगाया कि युवक ब्लैकमेल कर गंदी हरकतें करने का दबाव बनाता है। मना करने पर गाली देकर जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर लिया गया है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
DEMO PIC