देश

महिला साथी के साथ मिलकर वाहन चालक को लुटने वाले दो आरोपियों को मध्यप्रदेश पुलिस ने पंहुचाया जेल : धर्मेन्द्र कुमार सोनी की रिपोर्ट!

कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा राजस्थान रिपोर्टर धर्मेन्द्र कुमार सोनी

9783421590
लोकेशन मोहकमपुरा

(महिला साथी के साथ मिलकर वाहन चालक को लुटने वाले दो आरोपियों को मध्यप्रदेश पुलिस ने पंहुचाया जेल)(
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के कुशलगढ़ उप खंड क्षेत्र के खेड़ा धरती घाटा क्षेत्र के ग्राम पंचायत सातलिया के राजस्व गांव सुरवन का मजरा आमलीपाडा निवासी नारायण पुत्र गोतम आदिवासी जाती भुरीया उम्र 29साल को मध्यप्रदेश की बाजना पुलिस ने वाहन चालक को लुटने के आरोप में गिरफ्तार किया है,बाजना पुलिस थाना अधिकारी शंकर सिंह चौहान अनुसार घटना 27सितबंर सुबह 9बजे की बताईं जा रही है प्राप्त जानकारी अनुसार सुनसान स्थान पर वाहन चालक कुशलगढ़ निवासी चेतन पुत्र चीराग प्रजापत अपने पीक अप आरजे 03एमएस 4245से मध्यप्रदेश के रतलाम से बाजना होते हुए कीराना का सामान लेकर कुशलगढ़ की और आ रहा था कि रास्ते में पीपलीपाडा मोड़ के पास बाईक पर एक युवक व युवती आए और पिकप के आगे बाईक खडी कर दी वाहन चालक चेतन को रोक लिया, इसके बाद चेतन प्रजापत का मोबाइल चांदी का कडा वजन 150तथा कान में पहनी सोने के मुरकी छीनकर भाग छुटे चेतन प्रजापत ने बाजना पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने मात्र 24घंटे में आरोपियों को गिरफतार कर लिया रतलाम एसपी अमीत कुमार ने एएसपी राकेश खाखा,व सैलाना एसडीओपी नीलम बघेल के मार्ग दर्शन में एक टीम का गठन किया गया पुलिस ने साईबर सेल की संयुक्त टीम ने मात्र 24घंटे में वारदात का खुलासा करते हुए आरोपियों को धर दबोचा नारायण सहित महिला साथी को थाने लेजाकर पुछताछ की जिसमें लुटे गए मोबाइल,फोन व बाईक समेत जेवर जप्त किए वहीं आरोपियों से चार अन्य मोबाईल भी बरामद किए हैं बाजना पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किए जंहा से शनिवार को दोनों को जेल भेजा गया,इस मामले में पुलिस टीम साईबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक मनमोहन शर्मा,लक्षममी नारायण सुर्यवंशी, हिम्मत सिंह,वीपुल भावसार,मंयंक व्यास,बाजना थाने के प्रधान आरक्षक जीवनलाल आदी साथ थे