दुनिया

ग़ज़ा में जारी घटनायें इस समय के विश्व की सबसे बड़ी ग़लती है : बोस्निया

बोस्निया के राष्ट्रपति परिषद के अध्यक्ष ने कहा है कि ग़ज़ा में जारी घटनायें इस समय के विश्व की सबसे बड़ी ग़लती है।

बोस्निया हेरज़ेगोविना के राष्ट्रपति परिषद के अध्यक्ष Denis Bećirović ने शनिवार को इस्तांबोल में तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तय्यब अर्दोग़ान के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेन्स में ग़ज़ा पट्टी के लोगों की हृदयविदारक स्थिति की ओर संकेत करते हुए कहा कि ग़ज़ा पट्टी में जो कुछ हो रहा है वह वर्तमान समय की सबसे बड़ी ग़लती है।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार Denis Bećirović ने बल देकर कहा कि ग़ज़ा पट्टी में जल्द से जल्द आम नागरिकों की हत्या व नरसंहार को रोका जाना चाहिये और तुरंत संघर्ष विराम करके शांति स्थापित की जानी चाहिये।

उल्लेखनीय है कि फ़िलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के एलान के अनुसार सात अक्तूबर 2023 से अब तक ग़ज़ा पट्टी में 41 हज़ार से अधिक फ़िलिस्तीनी शहीद जबकि 95 हज़ार घायल भी हो चुके हैं।