विशेष

दीपेन्द्र हुड्डा इन महिला पहलवानों के साथ तब भी थे जब मोदी सरकार ने इन्हें पोडियम से फुटपाथ पर ला कर खड़ा कर दिया था

Dr Monika Singh
@Dr_MonikaSingh_
दीपेन्द्र हुड्डा विनेश के साथ क्यों गये ?
खेल में राजनीती क्यों ?

तो उन चिंटूओं को ये जवाब भेज देना

अरे चिंटूओं जब महावीर फोगाट जी ने BJP ज्वॉइन की थी तो यह राजनीति नहीं हुई थी क्या ? तब चुप क्यों थे तुम ?

जब योगेश्वर दत्त भाजपा में शामिल हुए और दो बार BJP के टिकट से चुनाव हारे तो यह राजनीति नहीं हुई ? तब क्या मुंह में दही जमा कर बैठे थे तुम ?

बबीता फोगाट BJP की टिकट पर 1 बार चुनाव हारी तो यह राजनीति नही थी क्या ? तब तुम्हारी गैंग हाथ में मेहँदी लगाये बैठी थी क्या ?

दीपेन्द्र हुड्डा इन महिला पहलवानों के साथ तब भी थे जब तुम्हारी मोदी सरकार ने इन्हें पोडियम से फुटपाथ पर ला कर खड़ा कर दिया था, जब हमारी बहने दिल्ली कि सड़कों पर पुलिस के द्वारा घसीटी जा रही थी, जब हमारे पहलवान बहने अपने मैडल गंगा में बहा रही थी !

और दीपेन्द्र हुड्डा आज भी उनके साथ है जब बहन विश्व चैंपियन को हरा कर आई है, जो तकलीफ में साथ खड़ा होगा उत्सव के टाइम भी वही साथ में खड़ा होगा !

तुम्हारे पांवो में महंदी लगी थी क्या ? तुम पहुँच जाते स्वागत करने के लिए विनेश का, लेकिन तुम्हारे दिमाग में भरा है गोबर 2 कौड़ी की औकात बाले जो कभी गुल्ली डंडा का मैच नही जीते वो ओलंपिक पर ज्ञान पेल रहे हैं !

तुम लोग गिद्ध से भी ज्यादा खतरनाक हो इस देश के लिए, गिद्ध तो मरे हुए को नोचता है, लेकिन तुम जिन्दा को नोचने का प्रयास करते हो, लेकिन इतना याद रखना हमारे जैसे करोड़ों लोग हैं इस देश में जो अपनी जूती से तुम्हारी चोंच तोड़ देते है समझे ! हमे आँख दिखाने कि हिम्मत मत करना, हम चुपचुप सहन करने वाले लोग नही है, !

हम गाँधी जी को भी मानते है और भगत सिंह की भी पूजा करते हैं !