लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कोलकाता में मेडिकल स्टूडेंट के रेप और मर्डर केस पर पहली बार प्रतिक्रिया दी है.
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई रेप और मर्डर की वीभत्स घटना से पूरा देश स्तब्ध है. उसके साथ हुए क्रूर और अमानवीय कृत्य की परत दर परत जिस तरह खुलकर सामने आ रही है, उससे डॉक्टर्स कम्युनिटी और महिलाओं के बीच असुरक्षा का माहौल है.”
उन्होंने लिखा, ”पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है. इस घटना ने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि अगर मेडिकल कॉलेज जैसी जगह पर डॉक्टर्स सेफ नहीं हैं तो किस भरोसे अभिभावक अपनी बेटियों को पढ़ने बाहर भेजें? निर्भया केस के बाद बने कठोर क़ानून भी ऐसे अपराधों को रोक पाने में असफल क्यों हैं?’’
Jaiky Yadav
@JaikyYadav16
Breaking News 🚨
राहुल गांधी ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज वाले मामले में बेहद ही कड़ा रुख अपनाते हुए स्थानीय प्रशासन पर निशाना साधते हुए कहा है कि
“पीड़िता को न्याय दिलाने की जगह आरोपियों को बचाने की कोशिश अस्पताल और स्थानीय प्रशासन पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है”
अब आप राहुल गांधी के इस स्टेटमेंट से समझ सकते हैं कि राहुल गांधी महिला सुरक्षा को लेकर कितने सजग और चिंतित हैं।