देश

सेबी चेयरपर्सन और उनके पति की ‘अदानी मनी साइफ़निंग घोटाले’ में उपयोग किए गए ऑफ़शोर फ़ंड्स में हिस्सेदारी रही है : हिंडनबर्ग रिसर्च की नई रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने बयान जारी किया!

अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग रिसर्च ने अपनी एक रिपोर्ट में दावा किया है कि सेबी की चेयरपर्सन और उनके पति की ‘अदानी मनी साइफ़निंग घोटाले’ में उपयोग किए गए ऑफ़शोर फ़ंड्स में हिस्सेदारी रही है.

हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से जारी की गई नई रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस ने बयान जारी किया है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बयान को ट्वीट किया है.

कांग्रेस की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि हिंडनबर्ग के नए खुलासे से यह मालूम चला है कि सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति ने बरमूडा और मॉरीशस आधारित उन्हीं ऑफशोर फंड्स में निवेश किया था जिनमें गौतम अदानी के भाई विनोद अदानी और उनके सहयोगी चांग चुंग-लिंग, नास्सर अली और शाहबान अली ने निवेश किया था.

बयान में कहा गया है कि यह फंड्स बिजली उपकरणों के ओवर इनवॉसिंग से अर्जित किए गए थे. ऐसा माना जा रहा है कि इन फंड्स का प्रयोग सेबी के नियमों का उल्लंघन करते हुए अदानी समुह की कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने के लिए किया गया था.

बयान में कहा गया है कि इससे 2022 में मधाबी पुरी बुच के सेबी के चेयरपर्सन बनने के बाद उनसे की गई अदानी की मुलाकातों पर सवाल खड़े होते हैं. आपको याद दिलाना चाहेंगे कि उस वक्त सेबी अदानी के लेनदेन से जुड़े मामले की जांच कर रहा था.

बयान में कहा गया है सरकार को सेबी की ओर से की जा रही अदानी मामले की जांच से जुड़े हितों के संघर्ष को खत्म करना चाहिए.

बयान में कहा गया है कि सच्चाई तो यह है कि देश के सर्वोच्च अधिकारियों की मिलीभगत का पता ‘अदानी मेगा स्कैम’ की पूरी जांच के लिए जेपीसी का गठन करके ही लगाया जा सकता है.