उत्तर प्रदेश राज्य

लखनऊ : मानसिक रूप से कमज़ोर युवती की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई!

लखनऊ : मानसिक रूप से कमज़ोर युवती की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई!

लखनऊ के सरोजनीनगर के एक गांव में शनिवार रात मानसिक रूप से कमजोर युवती (30) की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी गई। गांव के बाहर पानी भरे गड्ढे में शव फेंक दिया गया। पुलिस दो-तीन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। अंदेशा है कि दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या की गई।

पिता के मुताबिक शनिवार रात खाना खाने के बाद पूरा परिवार सोने चला गया था। सुबह जब नींद खुली तो बेटी घर पर नहीं थी। खोजबीन कर ही रहे थे कि लगभग आठ बजे ग्रामीणों से पता चला कि उसका शव गांव के बाहर गड्ढे में पड़ा है। युवती का कुर्ता कई जगह से फटा था। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। मामले को लेकर डीसीपी ने तीन टीमें गठित की हैं।

डीसीपी साउथ तेज स्वरूप सिंह ने दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसकी वीडियोग्राफी भी होगी।

कोठरी में वारदात को दिया अंजाम, शव लगाया ठिकाने
जहां पर शव बरामद हुआ, उससे करीब 30 मीटर दूरी पर गांव के ही एक शख्स की कोठरी है। इसमें भूसा भरा हुआ है। जब उसने अपनी कोठरी खोली तो अंदर खून से सनी ईंट पड़ी मिली। वहां से लेकर गड्ढे तक रास्ते में भी खून की छींटें मिलीं। इससे पता चला कि वारदात को भूसे की कोठरी में अंजाम दिया गया।